Home > MiG 21 Crash Video: राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश, दो पायलट शहीद
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Rajasthan, India

MiG 21 Crash Video: राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश, दो पायलट शहीद

  • राजस्थान में मिर-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है
  • मिग-21 में सवाल दो पायलट हादसे में शहीद हो गए हैं
  • घटना राजस्थान के बाड़मेर में भीमडा गांव में हुआ है

Written by:Sandip
Published: July 28, 2022 05:37:25 Rajasthan, India

MiG 21 Crash: राजस्थान में मिग-21 विमान के साथ हादसा हो गया है. जहां मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश होकर गिर गया. बताया जा रहा है कि ये घटना राजस्थान के बाड़मेर में हुआ है. मिग-21 में सवाल दोनों पायलट शहीद हो गए हैं. हादसा इतना भयानक था कि एयरक्राफ्ट का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक बिखर गया था. घटना बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में हुआ है.

य़ह भी पढ़ेंः अब 17 साल में बनवा सकते हैं Voter ID, जानें चुनाव आयोग ने क्या किया ऐलान

मिग-21 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की वजह नहीं पता चली है. लेकिन बताया जा रहा है कि, एयरक्राफ्ट भीमडा गांव के आसपास उड़ान भर रहा था. घटना रात के 9 बजे हुई है.

यह भी पढ़ेंः Flight में Pilot और को-पायलट को सर्व किया जाता है अलग-अलग खाना, ये है वजह

घटना के बाद स्थानीय जिलाधिकार, एसपी समेत एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, घटना के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन एयरफोर्स प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी से बात की है. उन्होंने इस घटना की जानकारी ली है.

यह भी पढ़ेंः India’s Richest Women List: कौन हैं भारत की सबसे अमीर महिला और लिस्ट में कौन शामिल

मिग-21 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के बाद कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जो अब वायरल हो रहा है. जिसमें एयरक्राफ्ट का मलबा बिखड़ा नजर आ रहा है. मलबे के आसपास काफी लोग खड़े है.

यह भी पढ़ेंः Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में SSC टेक पदों पर निकली वैकेंसी

बता दें, मिग-21 क्रैश होने के कई मामले पहले भी आ चुके हैं. बाड़मेर में पिछले साल ट्रेनिंग के दौरान भी मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. तब पायलट सुरक्षित उसमें से निकल गये थे. इससे पहले 21 मई 2021 को पंजाब के मोगा में मिग-21 विमान ही क्रैश हुआ था. इसमें पायलट अभिनव शहीद हो गये थे. वह बागपत के रहने वाले थे. उनकी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved