Home > Man ki Baat: पीएम मोदी ने इंडियन वैक्सीन से लेकर खेती तक इन 8 मुद्दों पर की बात, जानें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Man ki Baat: पीएम मोदी ने इंडियन वैक्सीन से लेकर खेती तक इन 8 मुद्दों पर की बात, जानें

  • 73वें संस्करण के साथ पीएम मोदी ने रेडियो पर 'मन की बात' की.
  • पीएम मोदी ने कहा कि 26 जनवरी को हुए तिरंगे का अपमान से बहुत दुख हुआ.
  • पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन के बारे में भी बात की.

Written by:Sneha
Published: January 31, 2021 06:51:31 New Delhi, Delhi, India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर 11 बजे मन की बात की. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात करते हुए साल 2021 के पहले मन की बात का समापन किया. पीएम मोदी ने किसानों, कोरोना वैक्सीन, पर्यावरण, कोरोना वॉरियर और कोरोना संकट जैसे मुद्दों पर बात की है. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में जितनी बातें कहीं उनके बारे में आपको इन 8 प्वाइंट्स में समझाते हैं.

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की ये 8 बड़ी बातें

  1. दिल्ली में, 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है.
  2. इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को करीब एक साल पूरा हो गया. जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही अब हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी दुनिया में एक मिसाल बन रहा हे. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा #COVID19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहा है.
  3. भारत सिर्फ 15 दिन में अपने 30 लाख से ज़्यादा कोरोना वॉरियर का टीकाकरण कर चुका है जबकि अमेरिका जैसे समृद्ध देश को इस काम में 18 दिन लगे थे और ब्रिटेन को 36 दिन.
  4. मैं सभी देशवासियों को और खासकर के अपने युवा साथियों को आह्वान करता हूं कि वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें. अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें.
  5. जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष मनायेगा तो आपका लेखन आज़ादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्धांजलि होगा.
  6. खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और अनेक कदम उठा भी रही है. सरकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.
  7. पर्यावरण की रक्षा से कैसे आमदनी के रास्ते भी खुलते हैं, इसका एक उदाहरण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में देखने को मिला. इस पहाड़ी इलाके में सदियों से मोन शुगु नाम का एक पेपर बनाया जाता है. इसके लिए पेड़ों को नहीं काटना पड़ता है.
  8. पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल शुरू हुआ. हर किसी को आश्चर्य होता है कि स्ट्रॉबेरी और बुंदेलखंड. अब बुंदेलखंड में स्ट्रॉबेरी की खेती को लेकर उत्साह बढ़ रहा है. (इनपुट्स: ANI)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved