Home > उत्तरकाशी बस हादसे पर उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के CM ने क्या कहा, जानिए
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

उत्तरकाशी बस हादसे पर उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के CM ने क्या कहा, जानिए

रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा बस हादसा हुआ. हादसे में कई लोगों की दुखद मौत हुई और कुछ लोग घायल हुए. चलिए आपको बताते हैं कि हादसे पर उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने क्या-क्या कहा.

Written by:Vishal
Published: June 05, 2022 05:33:34 New Delhi, Delhi, India

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में रविवार 5 जून 2022 को एक बड़ा हादसा हो गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिर गई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डमटा के पास हुआ है. इस बस में मध्य प्रदेश के पन्ना से 28 यात्री सवार थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘अब तक 25 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. हमारी तरफ से सभी राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. डीएम और एसपी को मौके पर भेजा गया है. केंद्रीय गृहमंत्री ने एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.’

यह भी पढ़ें: BJP से निलंबित होने के बाद Nupur Sharma की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

इस दुखद बस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच फोन पर भी बात हुई.

यह भी पढ़ें: विवादास्पद बयान पर BJP की कार्रवाई, नुपुर शर्मा-नवीन जिंदल को दिखाया बाहर का रास्ता

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक हादसा है. पन्ना के भाई बहन जो चार धाम यात्रा पर गए थे उनकी एक बस खाई में गिर गई. जिसमें कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. मैंने तत्काल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बात की.’

सीएम शिवराज ने आगे कहा ‘सभी अधिकारी वहां लोगों को निकालने में लगे हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारी एक टीम दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुकी है जो वहां पर बचाव राहत इलाज और जो भाई-बहन नहीं रहे उन्हें वहां से लाने का काम करेगी.’

यह भी पढ़ें: Salman Khan और उनके पिता सलीम खान को मिला धमकी भरा पत्र, दर्ज हुई FIR

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. मैंने फैसला किया है कि मैं खुद रात को ही देहरादून रवाना हो रहा हूं. मेरे साथ मंत्री विजेंद्र सिंह, डीजीपी, होम सेक्रेटरी और मेरे OSG सभी उच्च स्तरीय लोगों की टीम यहां से मेरे साथ जाएगी.’

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले, कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए हुए मजबूर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved