Home > जानें, राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार और प्रशांत किशोर से मुलाकात पर शरद पवार ने क्या कहा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

जानें, राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार और प्रशांत किशोर से मुलाकात पर शरद पवार ने क्या कहा

शरद पवार ने कहा, मुझे पता है कि जिस पार्टी के पास 300 से ज्यादा सांसद हैं, उसे देखते हुए क्या नतीजा होगा. मैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं बनूंगा.

Written by:Sandip
Published: July 14, 2021 02:48:09 New Delhi, Delhi, India

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाओं को निराधार बताते हुए खुद ही इस पर विराम लगा दिया है. पवार ने कहा ये बिल्कुल निराधार है कि प्रशांत किशोर ने मुझसे राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर बातचीत की. इसका सवाल ही नहीं पैदा होता

शरद पवार ने कहा, यह बिल्कुल गलत है कि मैं राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनूंगा. इसका सवाल ही पैदा नहीं होता है. मुझे पता है कि जिस पार्टी के पास 300 से ज्यादा सांसद हैं, उसे देखते हुए क्या नतीजा होगा. मैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं बनूंगा.

यह भी पढ़ेंः RBI ने मास्टरकार्ड पर लगाया प्रतिबंध, जानें पुराने यूजर्स पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

वहीं, 2024 की तैयारियों को लेकर प्रशांत किशोर से बातचीत को भी शरद पवार ने गलत बताया और कहा, प्रशांत किशोर मुझसे दो बार मिले, लेकिन हमने केवल उनकी एक कंपनी के बारे में बात की. 2024 के चुनाव या राष्ट्रपति चुनाव के लिए नेतृत्व के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई. प्रशांत किशोर ने मुझे बताया कि उन्होंने चुनावी रणनीति बनाने का क्षेत्र छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railway: सफर के दौरान यात्रियों की इस गलती पर हो सकती है 3 साल की सजा

बता दें कि साल 2022 में ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल पूरा होगा, ऐसे में देश को एक नए राष्ट्रपति की तलाश होगी. ऐसे में विपक्ष अपने उम्मीदवार की तलाश में जुटा हुआ है.

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. ये मुलाकात राहुल के आवास पर हुई थी. इस दौरान केके वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद थीं.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, DA में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved