Home > होलिका दहन का शुभ मुहूर्त क्या है जान लें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त क्या है जान लें

होलिका दहन को एक शुभ मुहूर्त पर किया जाना अच्छा माना जाता है. इस साल होलिका दहन पर अभिजीत मुहूर्त, बह्म मुहूर्त, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत कई विशेष योग बन रहा है.

Written by:Sandip
Published: March 28, 2021 02:42:02 New Delhi, Delhi, India

होली के त्यौहार के एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. इसमें लकड़ियों को जमाकर उसमें आग लगाकर पूजा की जाती है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस बार होलिका दहन 28 मार्च को है. इसके बाद 29 मार्च को होली खेली जाएगी. होलिका दहन को एक शुभ मुहूर्त पर किया जाना अच्छा माना जाता है.

होली की शुभकामनाएं: Quotes, Wishes और Messages

इस साल होलिका दहन पर अभिजीत मुहूर्त, बह्म मुहूर्त, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत कई विशेष योग बन रहा है.

Holi 2021: होली के त्योहार में क्यों भांग बनी परंपरा? जानें

पंचांग के अनुसार, 28 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात्रि 8 बजकर 56 मनट तक रहेगा. पूरे 2 घंटे 20 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा जिसमें आप होलिका की पूजा करके उनका दहन कर सकते हैं. इसी मुहूर्त में होलिका दहन का अत्यंत शुभ मुहूर्त है. इस साल होलिका दहन पर भद्रा नक्षत्र नहीं रहेगा.

HOLI के रंगों में सितारों की चाल, किसकी बढ़ेगी टेंशन और कौन होगा मालामाल?

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद को जब राक्षस हिरण्यकश्यप की बहन और प्रहलाद की बुआ होलिका आग पर बिठाकर उन्हें मारने की कोशिश करती हैं तब वह खुद जल गईं लेकिन प्रह्लाद को कुछ भी नहीं हुआ क्योंकि वह ‘श्री हरि’ के नाम का जाप कर रहा था. इसी के नाम पर होलिका दहन की परंपरा शुरू हुई, जिसे समाज की बुराई को जलाने के प्रतीक के रूप में मनाया जाने लगा.

Holi 2021: लखनऊ बना ‘बाहुबली गुजिया’ का साक्षी, हैरान करने वाले हैं कीमत और वजन, जानें

छत्तिसगढ़ के इस गावों में 100 सालों से नहीं मनाया गया होली का त्योहार, जानें क्या है वजह?

Holi 2021: 8 बॉलीवुड होली गानों पर आज भी मचाया जाता है धमाल, जानें सॉन्ग्स लिस्ट

Happy Holi wishes के लिए Facebook का Avatar स्टिकर ऐसे बनाएं

इस खबर को मान्यताओं और पंचांग के मुताबिक बनाया गया है. ये एक सूचना की तरह है इसकी विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved