Home > कुंभ में जाने से पहले जान लें, इन 12 राज्यों के लोगों के पास RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Uttarakhand, India

कुंभ में जाने से पहले जान लें, इन 12 राज्यों के लोगों के पास RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी

देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद उत्तराखंड में 12 राज्यों से आने वालें लोगों के पास RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी कर दिया है.

Written by:Sandip
Published: March 30, 2021 02:57:23 Uttarakhand, India

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ते देख सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. हरिद्वार महाकुंभ में विभिन्न राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण करते दिख रही है. ऐसे में सरकार ने इन राज्यों से आने वालें लोगों के पास RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी कर दिया है. वरना उन्हें राज्य में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

उत्तराखंड सरकार के आदेश के अनुसार, एक अप्रैल से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आने वाले लोगों के पास 72 घंटे पहले RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी होगा.

यह भी पढ़ेंः 45 साल से अधिक आयु वाले लोग करा सकेंगे COVID-19 वैक्सीनेशन, एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

यह भी पढ़ेंः अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे Bank, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

हरिद्वार कुंभ में एक आश्रम में 32 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सतर्क हो गई है. वहीं, राज्य सरकार ने आवश्यक निर्देश दिए हैं. कुंभ मेले के लिए एक अप्रैल से नया SOP बनाया गया है. इसी के तहत इन राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए RT-PCR टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाए. हरिद्वार कुंभ स्नानों के दृष्टिगत हरिद्वार में वैक्सीनेशन और RT-PCR टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाया जाए.

यह भी पढ़ेंः अगले महीने से बदलने वाला है आपका Salary स्ट्रक्चर, जानें क्या पड़ेगा असर

उन्होंने कहा, जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे राज्यों के जिन स्थानों पर अधिक मामले मिल रहे हैं वहां से जो भी लोग उत्तराखंड आ रहे हैं, उनको कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्टर एजाज़ खान को NCB ने हिरासत में लिया, कई ठिकानों पर छापेमारी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved