Home > अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन पर के सी त्यागी बोले, ‘ये गठबंधन के लिए अच्छा संकेत नहीं’
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Patna, Bihar, India

अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन पर के सी त्यागी बोले, ‘ये गठबंधन के लिए अच्छा संकेत नहीं’

केसी त्यागी ने कहा, नीतीश कुमार जी ने पार्टी अध्यक्ष का पद त्यागने का फैसला किया और आरसीपी सिंह का नाम उसी के लिए प्रस्तावित किया, जिसके बाद अगले तीन वर्षों के लिए आरसीपी सिंह नए पार्टी प्रमुख चुने गए.

Written by:Sandip
Published: December 27, 2020 12:05:05 Patna, Bihar, India

जेडीयू के कार्यकारिणी बैठक में नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और अब आरसीपी सिंह पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस बात की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने की. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन को लेकर नाराजगी व्यक्त की.

बता दें, अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

केसी त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम अरुणाचल प्रदेश के छह जेडीयू विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हैं. यह गठबंधन की राजनीति के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

वहीं, उन्होंने कहा, नीतीश कुमार जी ने पार्टी अध्यक्ष का पद त्यागने का फैसला किया और आरसीपी सिंह का नाम उसी के लिए प्रस्तावित किया, जिसके बाद अगले तीन वर्षों के लिए आरसीपी सिंह नए पार्टी प्रमुख चुने गए.

अरुणाचल प्रदेश में 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद से बिहार में सियासी पारा चढ़ गया था. वहीं, नीतीश कुमार द्वारा इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद विपक्ष लगातार जेडीयू पर हमलावर हो रही थी. लेकिन अब पार्टी की ओर से केसी त्यागी ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved