Home > इस तारीख को होंगी JEE Mains, नीट और CUET की परीक्षा, नोट कर लें तारीख
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

इस तारीख को होंगी JEE Mains, नीट और CUET की परीक्षा, नोट कर लें तारीख

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने शुक्रवार 16 दिसंबर 2022 को नोटिस जारी कर जेईई मेंस, नीट और सीयूईटी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. चलिए डिटेल में बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 16, 2022 08:17:01 New Delhi, Delhi, India

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार 16 दिसंबर 2022 को नोटिस जारी कर जेईई मेंस (JEE Mains), नीट (NEET) और सीयूईटी परीक्षाओं (CUET Exam) का शेड्यूल जारी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल यानी 2023 में जेईई मेंस के फर्स्ट सेशन की परीक्षाएं 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होंगी. वहीं, सेकेंड सेशन की परीक्षाएं 6 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होंगी. इसके साथ ही अगले साल नीट की परीक्षा 7 मई 2023 को होगी. इसके अलावा सीयूईटी एग्जाम 21 से 31 मई 2023 तक होगा.

यह भी पढ़ें: NEET 2023 Exam Date: एनटीए ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब होगी नीट परीक्षा?

जेईई मेंस के दोनों चरणों की परीक्षा की तारीख जानें 

एनटीए के नोटिस की मानें तो जेईई मेंस 2023 के पहले सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी तक चलेगी. वहीं, दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में होगी, जिसकी तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इस शख्स ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान

पहले सत्र की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को होंगी. छात्रों को बता दें कि शहर और परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से ही दी जाएगी. वहीं, परीक्षा के शहर के बारे में जानकारी जनवरी के दूसरे हफ्ते में दी जाएगी. तीसरे हफ्ते में एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि जेईई मेंस की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन में सामान चोरी होने पर न हो परेशान, रेलवे देगा मुआवजा!

जानिए कब होगी नीट 2023 की परीक्षा

मेडिकल की पढ़ाई के लिए दाखिले के लिए होने वाली सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) यानी नीट की परीक्षा अगले साल 7 मई को होगी. बता दें कि ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी देश के कई शहरों में इस परीक्षा हेतु सेंटर बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Train Live Status on Paytm: अब पेटीएम पर देखें ट्रेन की लाइव लोकेशन, जानें पूरा प्रोसेस

जानिए सीयूईटी एग्जाम 2023 कब होगा

एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल की मानें तो अगले साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 21 मई से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा. इस टेस्ट को पास करने के बाद छात्रों को देशभर की यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved