Home > जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि हमने जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है. वे पिछले 3-4 महीने से इस इलाके में सक्रिय थे और हम उन पर नजर रख रहे थे. एक पुलिस कर्मी भी शहीद हो गया.

Written by:Akashdeep
Published: May 25, 2022 06:26:40 Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) के क्रीरी इलाके में नजीभात चौराहे पर हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबालों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया है. 

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा, “हमने जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है. वे पिछले 3-4 महीने से इस इलाके में सक्रिय थे और हम उन पर नजर रख रहे थे. एक पुलिस कर्मी भी शहीद हो गया. इस साल अब तक हमने 22 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया है.”

पुलिस के अनुसार, बारामूला के क्रीरी इलाके में नजीभात क्रॉसिंग पर आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर मिले विशेष इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकियों के गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए.

पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है. 

यह भी पढ़ें: कपिल सिब्बल ने छोड़ी कांग्रेस, सपा के सपोर्ट से राज्यसभा के लिए भरा पर्चा

श्रीनगर के चानापोरा इलाके से बैन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किए जाने के ठीक दो दिन बाद ये मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद जब्द किया था. आतंकियों की पहचान आमिर मुश्ताक गनई मुसा पुत्र मुश्ताक अहमद गनई निवासी खान कॉलोनी चनापोरा और अजलान अल्ताफ भट पुत्र मोहम्मद अल्ताफ भट निवासी बुटपोरा चनापोरा के रूप में हुई थी. इनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड और एक साइलेंसर सहित भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया था. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका: टेक्सस के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 छात्र समेत 21 की मौत

यह भी पढ़ें: भगवंत के एक्शन पर केजरीवाल बोले, पहली बार पार्टी ने खुद के मंत्री पर कार्रवाई की

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved