Home > जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: 20 जिलों में 9 बजे शुरू होगी मतगणना, 8 चरणों में हुए हैं मतदान
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: 20 जिलों में 9 बजे शुरू होगी मतगणना, 8 चरणों में हुए हैं मतदान

  • 280 जिला विकास परिषद सीटों पर आज मतगणना होनी है.
  • 20 जिलों में सुबह 9 बजे शुरू होगी मतगणना.
  • जम्मू एंड कश्मीर में डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हुआ है.

Written by:Sneha
Published: December 21, 2020 01:56:57 Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 280 जिला विकास परिषद (डीडीसी) सीटों पर मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.

शर्मा ने मतगणना प्रक्रिया की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए रविवार को आयोजित एक बैठक में कहा कि केंद्रशासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में मतगणना सुबह नौ बजे शुरू होगी. डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हुआ. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने तथा जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहली चुनावी कवायद है.

शर्मा ने कहा, ‘रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक डीडीसी सीट की मतगणना प्रक्रिया का प्रभारी होगा. मतगणना की समूची प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी और पूर्ण पारदर्शिता के लिए उसे रिकॉर्ड किया जाएगा.’

यह भी पढ़ें- किसान 21 दिसंबर को करेंगे भूख हड़ताल, 25-27 दिसंबर को रोकेंगे हरियाणा में टोल वसूली

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved