Home > इसराइली फिल्म मेकर नदाव लपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’, आए ऐसे रिएक्शन
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Goa, India

इसराइली फिल्म मेकर नदाव लपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’, आए ऐसे रिएक्शन

इजराइली फिल्मकार नदाव लपिड ने गोवा में 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की आलोचना करते हुए फिल्म को 'प्रोपेगेंडा और भद्दा' करार दिया.

Written by:Akashdeep
Published: November 29, 2022 05:03:40 Goa, India

Nadav Lapid Statement on The Kashmir Files; इजराइली फिल्मकार नदाव लपिड (Nadav Lapid) ने गोवा में 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ (The Kashmir Files) की आलोचना करते हुए फिल्म को ‘प्रोपेगेंडा और भद्दा’ करार दिया. इसके एक दिन बाद भारत में इजराइल के एन्वॉय नौर गिलॉन (Naor Gilon) ने नदाव लपिड को यह कहते हुए फटकार लगाई. गिलॉन ने कहा कि लपिड को भारतीय निमंत्रण का दुरुपयोग करने के लिए ‘शर्मिंदा’ होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: देश के इस गांव का नाम बदलकर ‘राहुल नगर’ हुआ, जानें वजह

नदाव लपिड के बयान पर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कई भारतीय उनके बयान का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि लपिड ने ‘नफरत’ के खिलाफ आवाज उठाई है. वहीं, बहुत से लोग उनको निशाना बनाते हुए कह रहे हैं कि उनको ‘कश्मीरी पंडितों के जातिय संहार’ को प्रोपेगेंडा नहीं कहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बिहार में चोरों का कारनामा सुनकर पहले आएगी आपको हंसी, फिर रह जाएंगे हैरान

नदाव लपिड ने द ‘कश्मीर फाइल्स’ पर क्या कहा (Nadav Lapid Statement on The Kashmir Files)

नदाव लपिड ने कहा, “हमने डेब्यू कंपटीशन में सात फिल्में और इंटनेशनल कंपटीशन में 15 फिल्में देखीं. इनमें 14 फिल्में सिनेमैटिक क्वालिटी की थीं और इन्होंने बहुत शानदार बहस छेड़ी. 15वीं फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को देख हम सभी विचलित और हैरान थे. यह एक प्रोपेगैंडा और भद्दी फिल्म जैसी लगी. जो कि इस तरह के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के कलात्मक कंपटीशन के अयोग्य थी.”

यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद में लड़कियों पर बैन का फैसला हुआ वापस, इमाम बोले- पवित्रता का मान रखा जाए

अनुपम खेर ने इसपर क्या कहा (Anupam Kher on Nadav Lapid’s Statement)

‘द कश्मीर फाइल्स’ के एक्टर अनुपम खेर ने कहा, “हम माकूल जवाब देंगे. ‘होलोकॉस्ट’ सही है तो ‘कश्मीरी पंडितों का पलायन’ भी सही है. टूलकिट गिरोह के तुरंत सक्रिय होने से ये पूर्व नियोजित लगता है. उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है.”

उन्होंने आगे कहा, “एक यहूदी समुदाय से आने वाले, जिसने ‘होलोकॉस्ट’ का सामना किया, उसने उन लोगों को भी पीड़ा दी है जिन्होंने कई साल पहले इस त्रासदी को झेला था. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे ताकि वह मंच से हजारों-लाखों लोगों की त्रासदी को अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए इस्तेमाल न करे.”

यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने गलवान और भारतीय सेना को लेकर क्या कहा है? जानें

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री क्या बोले 

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, “सुप्रभात. सच सबसे ख़तरनाक चीज़ है. इससे लोग झूठ बोलने लगते हैं.”

यहां देखें नदाव लपिड पर कुछ ट्विटर रिएक्शन 

भारत में इजराइल के एन्वॉय नौर गिलॉन ने कहा कि वह नदाव लपिड के बयान से शर्मिंदा हैं. 

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ‘नफरत’ के खिलाफ हमेशा आवाज उठती है.

भारतीय फिल्म मेकर अशोक पंडित नदाव लपिड के बयान से आहत हुए. 

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गई थी. जहां इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. वहीं, बहुत से लोगों ने फिल्म को ‘प्रोपेगेंडा’ और ‘नफरत फैलाने वाला’ करार दिया था. ये फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों के पलायन और हत्याओं पर आधारित है. आरोप है कि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. फिल्म इसी साल 11 मार्च को रिलीज हुई थी. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved