Home > Indira Gandhi Birthday: राहुल ने दी शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि, जानें, ट्वीट कर प्यारी दादी के लिए क्या कहा…
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indira Gandhi Birthday: राहुल ने दी शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि, जानें, ट्वीट कर प्यारी दादी के लिए क्या कहा…

इंदिरा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें शक्ति स्वरूप बताया है.

Written by:Sandip
Published: November 19, 2020 03:48:40 New Delhi, Delhi, India

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आज जन्मदिन है. राहुल गांधी ने इस मौके पर अपनी दादी को शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था. राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोते हैं.

वहीं, शक्ति स्थल पर श्रद्धांजली देने से पहले राहुल गांधी ने सुबह अपनी दादी को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि. पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूं. उनकी सिखायी हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं.’

बता दें, 1966 से 1977 तक वह देश की प्रधानमंत्री रहीं. वह देश की पहली और एक मात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं.

इंदिरा गांधी शुरू से ही समाज सेवा और देश सेवा के भाव से आगे बढ़ती रहीं. वह 1959 में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई थीं. 1966 से 1977 और 1980 से 1984 के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर भारत की सत्ता संभाली. ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद वे सिख अलगाववादियों के निशाने पर आ गई थीं. 31 अक्तूबर 1984 को उनके दो सिख अंगरक्षकों ने ही उनकी हत्या कर दी थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved