Home > Indian Railways: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची चेन्नई-हावड़ा मेल स्पेशल ट्रेन
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Andhra Pradesh, India

Indian Railways: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची चेन्नई-हावड़ा मेल स्पेशल ट्रेन

आंध्र प्रदेश में चेन्नई -हावड़ा मेल स्पेशल ट्रेन में बड़ा हादसा होने से टल गया. 'हॉट एक्स्ल' के बारे में समय रहते पता चलने से एक बड़ा रेल हादसा टल गया.

Written by:Sandip
Published: February 13, 2021 03:13:00 Andhra Pradesh, India

आंध्र प्रदेश में चेन्नई -हावड़ा मेल स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. चेन्नई-हावड़ा मेल स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में शनिवार को ‘हॉट एक्स्ल’ के बारे में समय रहते पता चलने से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. पूर्वी तटीय रेलवे के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के सोमपेटा में यह घटना हुई. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Indian Railways ने बताया कब सामान्य होगा सभी यात्री ट्रेनों का संचालन

अधिकारी ने बताया कि ‘एक्स्ल’ ट्रेन की बोगी के दोनों ओर पहियों को आपस में जोड़ता है और दोनों पहियों को समान गति में चलने में मदद करता है. ‘हॉट एक्स्ल’ से होने से इस गतिविधि पर प्रभाव पड़ता है. यदि समय रहते इसका पता नहीं लगाया जाता तो इससे ट्रेन में आग लग सकती है.

उन्होंने कहा कि सोमपेटा में अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए दूसरी बोगी को ट्रेन के पिछले हिस्से से अलग कर दिया.

Indian Railways ट्रेन टिकट की बुकिंग पर 2000 रुपये तक का कैशबैक! जानें क्या है तरीका

अधिकारी ने कहा कि इस बोगी में लगभग 90 यात्री सवार थे. यात्रियों को भुवनेश्वर तक की यात्रा के लिये अन्य डिब्बों में बिठाया गया है.

उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में ट्रेन में तृतीय श्रेणी की एक सामान्य बोगी को जोड़कर यात्रियों को आगे के सफर के लिये इस बोगी में भेज दिया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved