Home > Indian Railway: दिल्ली से यूपी आने वाली कुछ ट्रेनों के बदले रूट तो कई हुईं रद्द, देख लें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Railway: दिल्ली से यूपी आने वाली कुछ ट्रेनों के बदले रूट तो कई हुईं रद्द, देख लें लिस्ट

  • त्योहारों के मौसम में लोग दिल्ली से अपने-अपने घर जाने के लिए ट्रेन का उपयोग करते हैं.
  • इस वजह से कई ट्रेनों का डायवर्जन और कई ट्रेनों को रद्द किया गया है
  • कई गाड़ियों का समय भी बदला है जिसे रेलवे बोर्ड ने जारी किया है.

Written by:Sneha
Published: October 15, 2021 01:04:49 New Delhi, Delhi, India

त्योहारों का मौसम है और इस समय जो भी लोग अपने परिवार से दूर नौकरी या पढ़ाई करते हैं वे अपने घर को त्योहारों में लौटते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई बदलाव किए हैं जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के कानपुर-टुंडला के अम्बियापुर-रूरा स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के खाली वैगनों के सुबह 4 बजे डायवर्जन के कारण अप एंड डाउन लाइन पर ट्रैफिक बाधित हैं. इसको ध्यान में रखकर गाड़ियों के रूट में बदलाव/समय में बदलाव/कैंसिल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अरुणाचल-चीन बॉर्डर पर बन रही है सेला सुरंग, इस ‘सुरक्षा मास्टरस्ट्रोक’ के बारे में सब जानें

डाइवर्जन की हुई ट्रेनों की लिस्ट

1- गाड़ी नंबर -04411 भागलपुर – आनंदविहार  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी. 

2- गाड़ी नंबर -02871 मगध  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी. 

3- गाड़ी नंबर -02313 सियालदा- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी.

4- गाड़ी नंबर -02581 बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी. 

5- गाड़ी नंबर -02301  हावड़ा– नई दिल्ली  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी. 

6- गाड़ी नंबर -02423  डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर -झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी. 

7- गाड़ी नंबर -02453  रांची  – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी. 

8- गाड़ी नंबर -02315 कोलकता – उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी. 

9- गाड़ी नंबर -02583  हटिया   – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी.

10- गाड़ी नंबर -02823 भुबनेश्वर– नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी. 

11- गाड़ी नंबर -02942  आसनसोल   – भावनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते चलेगी. 

12- गाड़ी नंबर -02287  सियालदह   – बीकानेर अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी. 

13- गाड़ी नंबर -02815 पुरी   – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-लखनऊ –मुरादाबाद के रास्ते चलेगी. 

14- गाड़ी नंबर -05483 अलीपुर द्वार – दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद – दिल्ली के रास्ते चलेगी.

15-  गाड़ी नंबर -02311 हावड़ा – कालका  निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद- दिल्ली  के रास्ते चलेगी. 

16- गाड़ी नंबर -04218  चंडी गढ़ – प्रयागराज नंबरगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर   रास्ते चलेगी. 

17- गाड़ी नंबर -05956  दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी    रास्ते चलेगी. 

18- गाड़ी नंबर -04038  दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी  रास्ते चलेगी. 

19- गाड़ी नंबर -02452  नई दिल्ली – कानपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर   रास्ते चलेगी. 

20- गाड़ी नंबर -03484  दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर   रास्ते चलेगी. 

21- गाड़ी नंबर -02876  आनंद विहार –पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर   रास्ते चलेगी. 

रद्द हुई ट्रेन

1-15.10.2021 को यात्रा प्रारंभ कर रही गाड़ी नंबर -2180/2179 आगरा – लखनऊ इंटरसिटी  एक्सप्रेस

यह भी पढ़ेंः IRCTC Tour Package: कम बजट में मालदीव घूमने का शानदार मौका, देखें ‘Magical Maldives’ पैकेज

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved