Home > Indian Idol: अमित कुमार पर तंज कसना पड़ा आदित्य नारायण को महंगा, हो गए ट्रोल
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Indian Idol: अमित कुमार पर तंज कसना पड़ा आदित्य नारायण को महंगा, हो गए ट्रोल

  • आदित्य नाथ ने किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार पर तंज कसा है.
  • इस तंज में उन्होंने कुमार सानू से सवाल किया और खुद फंस गए.
  • आदित्य नारायण को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा.

Written by:Sneha
Published: May 23, 2021 10:48:21 Mumbai, Maharashtra, India

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले हफ्ते इंडियन आइडल-12 में दिग्गज सिंगर किशोर कुमार को ट्रिब्यूट दिया गया था जिस मौके पर उनके बेटे अमित कुमार मेहमान के तौर पर आए थे. शो के बाद अमित कुमार ने एक बयान में कहा था कि इस शो में सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है. इसी बात पर तंज कसते हुए शो के होस्ट आदित्य नारायण ने कुमार सानू से एक सवाल किया जिसके बाद वह ट्रोल हो गए.

यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड की मीटिंग में 12वीं की परीक्षा के लिए क्या हैं प्रस्ताव? मनीष सिसोदिया ने बताया

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: निकल गई कलेक्टर रणबीर शर्मा की हेकड़ी, युवक को थप्पड़ मारना पड़ा भारी

अमित कुमार के ऐसे बयान के बाद जब इस शनिवार को इंडियन आइडल में कुमार सानू और अनुराधा पोडवाल पहुंचे होस्ट आदित्य नारायण ने अमित कुमार को लेकर तंज कस दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार सानू ने जब कंटेस्टेंट की तारीफ की तो आदित्य नारायण ने उनसे पूछा, ‘क्या आपने कंटेस्टेंट्स की तारीफ दिल से की है या हमारे शो पर ऐसा बोलने के लिए किसी ने आपसे कुछ कहा है.’ आदित्य नारायण के ऐसे तंज पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

बता दें, अमित कुमार ने शो के मेकर्स को लेकर एक बयान में कहा था कि उन्हें शो में प्रतियोगियों की तारीफ करने के पैसे दिए गए थे. अमित कुमार के मुताबिक वह शो में पैसों के लिए गए थे. अपनी मुंह मांगी कीमत मिलने पर उन्होंने उनके हिसाब से बातें कहीं जो स्क्रिप्टेड थीं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कोरोना के 1600 नए केस: सीएम केजरीवाल

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 1000 रुपये के निवेश से आप भी बन सकते हैं अमीर, जानें कैसे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved