Home > यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को जल्द लाया जाएगा भारत, कल एअर इंडिया के 2 विमान भरेंगे उड़ान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को जल्द लाया जाएगा भारत, कल एअर इंडिया के 2 विमान भरेंगे उड़ान

यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों के लिए भारत सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं. भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा. इसके लिए दो फ्लाइट्स की आज व्यवस्था की गई है.

Written by:Kaushik
Published: February 25, 2022 01:24:45 New Delhi, Delhi, India

यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) में युद्ध होने की वजह से वहां की स्थिति अधिक भयावह हो गई है. इस बीच में यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों के लिए भारत सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं. भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा. इसके लिए एअर इंडिया के दो फ्लाइट्स (flights) की आज व्यवस्था की गई है. ये फ्लाइट्स रोमानिया (Romania)से भारत (India) लौटेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार तड़के 2 बजे उड़ाने भरेंगे. ये विमान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के रास्ते लोगों को एयरलिफ्ट करेगा. इससे पहले भारतीय निकासी दल रोमानियाई बॉर्डर पर पहुंच गया है. जो यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 12 घंटे की ड्राइव पर है.

भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट से वो फ्लाइट पर सवार होंगे. यूक्रेन में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं. कीव में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे जहां भी हों, शांत रहें. इसी के साथ उन्हें वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से एयरलिफ्ट करना का भरोसा दिया है.

यह भी पढ़ें: Volodymyr Zelenskyy ने यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले किया है रूसी फिल्मों में काम, ये है सबूत

इसके अलावा शनिवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक होगी. जिसमें यूक्रेन पर आगे की रणनीति और भारतीयों को वापस लाने पर चर्चा होगी. भारत यूक्रेन के हालातों पर करीब से नजर रख रहा है. सरकार की प्राथमिकता वहां फंसे भारतीयों, विशेषकर वहां पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है.

बता दें कि गुरुवार को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिवारों को आश्वासन दिया था. कि भारत सरकार वहां फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. क्योंकि यूक्रेन में हवाई उड़ान बंद है, इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने गुरुवार को कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापिस भारत लाया जाएगा। सरकार वहां फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कार्य कर रही है.

यह भी पढ़ें:  कौन है वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की? झेल रहा है पुतिन का गुस्सा

गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की थी. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी थी. पीएम मोदी ने अपने लंबे समय से चले आ रहे विश्वास को दोहराया कि रूस और नाटो के बीच मतभेद केवल ईमानदार और ईमानदार बातचीत से ही सुलझाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  ब्रिटेन ने रूसी एयरलाइन Aeroflot को किया बैन, पीएम बोले- हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं, उनकी जनता के साथ खड़े हैं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved