Home > Independence Day: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के कोने-कोने में दिखा तिरंगा,देखें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के कोने-कोने में दिखा तिरंगा,देखें

  • 15 अगस्त को पूरा देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
  • दिल्ली और मुंबई में जगह-जगह देशभक्ति की झलक देखने को मिल रही है.
  • आजादी की पूर्व संध्या पर बहुत ही खूबसूरत सजावट हुई है.

Written by:Sneha
Published: August 14, 2021 05:51:07 New Delhi, Delhi, India

15 अगस्त को पूरा देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर ओर देशभक्ती को लेकर चर्चे हैं और हर कोई इसी रंग में डूबा है. आजादी का दिन पूरा देश कभी नहीं भूल सकता जब करीब 200 सालों तक भारत पर राज करने के बाद ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों को इसकी बागडोर दी. आजादी की पूर्व संध्या पर देश के कई  बड़े देशों में सजावट और देशभक्ति का रंग देखने को मिलता है, ऐसा ही ये तस्वीरें भी कहती हैं. 

यह भी पढ़ें:- Independence day speech: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण तैयार करने के टिप्स

ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इस खूबसूरती के साथ सजाया गया है.

आजादी के जश्न में डूबा वेस्ट बंगाल के कोलकाता के हावड़ा ब्रिज का ऐसा नजारा आपको स्वतंत्रता दिवस की एक शाम पहले मिलेगा.

ANI के मुताबिक, दिल्ली का नॉर्थ और साउथ ब्लॉक एंव पार्लियामेंट 75वें स्वतंत्रता दिवस की एक शाम पहले कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला.

यह भी पढ़ें:- शाहरुख खान के नाना ने उतारा था ब्रिटिश सरकार का झंडा, उनके बारे में जानें

ANI के मुताबिक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग पर आजादी की एक शाम पहले कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न कुछ ऐसा है.

स्वतंत्रता दिवस के पहले उत्तराखंड विधान सभा और राज भवन कुछ इस तरह सजाया गया. आजादी के जश्न में देश डूबा हुआ है.

ANI के मुताबिक, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एंड ब्रह्मनमुंबई मुनसिपल कॉरपोरेशन (BMC) की बिल्डिंग को इस तरह आजादी एक शाम पहले सजाया गया.

यह भी पढ़ें:- लद्दाख में चीनी सैनिकों को नाकों चने चबवाने वाले 20 ITBP जवानों को वीरता पदक

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक में क्लॉक टावर को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सजाया गया.

ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की विधानसभा और लखनऊ रेलवे स्टेशन में आजादी के एक दिन पहले कुछ ऐसी सजावट के साथ खूबसूरत नजारा देखने को मिला.

ANI के मुताबिक, अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस की एक शाम पहले कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला.

बता दें, 2021 में भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर देश के कोने-कोने में तिरंगे से भवनों को सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और इस बार टोक्यो ओलंपिक में जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर जान लें तिरंगा फहराने से जुड़े नियम और कानून

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved