Home > ‘Mann Ki Baat’ में पीएम मोदी ने सही जगह से जानकारी लेने को कहा, जानें 8 मुख्य बातें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

‘Mann Ki Baat’ में पीएम मोदी ने सही जगह से जानकारी लेने को कहा, जानें 8 मुख्य बातें

रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 76वें संस्करण में पीएम मोदी ने अलग-अलग जगहों के फेमस डॉक्टर्स से बात की है. उन्होंने लोगों को जागरुक रहने और सही सोर्स से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है.

Written by:Sneha
Published: April 25, 2021 05:38:49 New Delhi, Delhi, India

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘Mann ki Baat’ का 76वां संस्करण किया. इसमें उन्होंने कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बारे में ज्यादा चर्चाएं कीं. पीएम मोदी ने राज्य सरकारों के उठाए सभी कार्यों की तारीफें कीं और लोगों से धैर्य बनाए रखने को कहा है. यहां हम पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 8 मुख्य बातें बताएंगे.

‘मन की बात’ से जुड़ी 8 बातें

  1. कोरोना की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौसले और आत्मविश्वास से भरा हुआ था लेकिन इस तूफान (दूसरी वेव) ने देश को झकझोर दिया है.
  2. इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है. राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है. राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
  3. आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई आशंका हो तो सही सोर्स से ही जानकारी लें. अपने फैमिली डाॅक्टर, आसपास के डाॅक्टर को संपर्क करके उनसे सलाह लीजिये.
  4. कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं. भारत सरकार की तरफ से अभी मुफ़्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम चल रहा है वो आगे भी चलता रहेगा.
  5. मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ़्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाएं.
  6. डाॅक्टर और नर्स स्टाफ के साथ इस समय लैब टेक्नीशियन और एंबुलेंस ड्राइवर जैसे फ्रंटलाइन वर्कर भी भगवान की तरह ही काम कर रहे हैं. जब कोई एंबुलेंस किसी मरीज़ तक पहुंचती है तो उन्हें एंबुलेंस ड्राइवर देवदूत जैसा ही लगता है.
  7. कोरोना से बहुत लोग संक्रमित हो रहे हैं लेकिन कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी उतनी ही ज़्यादा है.
  8. इस बार गांवों में भी नई जागरूकता देखी जा रही है. कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए लोग अपने गांव की कोरोना से रक्षा कर रहे हैं. जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनके लिए सही व्यवस्थाएं भी बनाई जा रही हैं. (इनपुट्स: ANI)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved