Home > साल 2022 में इन 10 खबरों के खूब हुए चर्चे, नहीं याद तो देखें पूरी लिस्ट
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

साल 2022 में इन 10 खबरों के खूब हुए चर्चे, नहीं याद तो देखें पूरी लिस्ट

साल 2022 जाने वाला है और इस साल देशभर में इन खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ये खबरें राजनीति, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी हैं जिनपर खूब चर्चे सालभर रहे हैं.

Written by:Sneha
Published: December 30, 2022 08:30:24 New Delhi, Delhi, India

Important News of 2022 in India: साल 2022 जाने को है और लोगों को नये साल 2023 का बेसब्री के साथ इंतजार है. इस साल कई खबरें चर्चा में रही लेकिन कुछ खबरों ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया. साल 2022 के जनवरी में बिरजू महराज, फरवरी महीने में लता और बप्पी लहड़ी का निधन इंटरटेनमेंट और संगीत की दुनिया को बड़ा धक्का लगा था. वहीं मुलायम सिंह यादव का निधन राजनीति की क्षति रही. इसके अलावा भी कई बड़ी खबरें साल 2022 में खूब सुर्खियां बटोरती नजर आईं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी?

साल 2022 में इन 10 खबरों के खूब हुए चर्चे

बिरजू महाराज का निधन: मशहूर कथक नर्तक बिरजू महाराज का निधन 17 जनवरी को हुआ. उनका निधन डांस की दुनिया में बड़ी क्षति बताई गई.

लता मंगेशकर का निधन: 6 फरवरी को भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया था. उन्होंने ना सिर्फ हिंदी भाषा में गाने गाए बल्कि तमिल, तेलुगू, बांग्ला, मराठी जैसे कई भाषाओं में लगभग 5 हजार से ज्यादा गाने गाए थे. उन्हें स्वर कोकिला के नाम से संबोधित किया जाता था और वे भारत रत्न भी थीं. इसी महीने की 15 तारीख को पॉपुलर म्यूजिशियन बप्पी लहड़ी का भी निधन हुआ.

आलिया-रणबीर की शादी: 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी कर ली थी. वैसे तो इनके अफेयर के चर्चे खूब रहे लेकिन अचानक इनकी शादी ने सभी को हैरान कर दिया था.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या: 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. 27 वर्षीय इस सिंगर की हत्या से पूरे देश में हंगामा मच गया था.

नोएडा का ट्विन टॉवर: 28 अगस्त को 100 मीटर ऊंचे सुपरटेक ट्विन टॉवर को गिरा दिया गया था. ये इमारत कुतुब मिनार से भी ऊंचा था जिसे नियमों के उल्लंघन के कारण गिरा दिया गया.

यह भी पढ़ें: कब, कहां और कैसे हुआ Rishabh Pant का एक्सीडेंट, जानें क्या है हेल्थ अपडेट

बिकलिस बानो के दोषियों की रिहाई: बीजेपी की अगुवाई वाली गुजरात सरकार ने अक्टूबर में एक हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रेप दोषियों ने 14 साल की सजा काट ली है और उनके अच्छे व्यवहार के लिए उन्हें रिहा कर दिया गया. उन्होंने बिकलिस बानो के साथ रेप किया था ऐसी खबरें थीं.

यह भी पढ़ें: अंकित गुप्ता के VIDEO में दिखीं मिस्ट्री गर्ल कौन हैं? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

मोरबी पुल का गिरना: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर 150 साल पुराना ब्रिज गिर गया था. इस हादसे में 177 लोग मारे गए थे जबकि कई लोग घायल हुए थे.

श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली में ऋद्धा नाम की लड़की एक लड़के के साथ लिवइन में रहती थी. जिसकी उसने हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर दिए थे. वो व्यक्ति फिलहाल पुलिस की हिरासत मे है लेकिन इस खबर ने देशभर में सनसनी फैला दी थी.

यह भी पढ़ें: Pele Age, Family and Networth: कौन थे पेले? जानें उनकी उम्र, फैमिली और नेटवर्थ के बारे में

मुलायम सिंह यादव का निधन: समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को हुआ था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे लेकिन उनका जाना सपा की बड़ी क्षति रही.

तुनिशा शर्मा की डेथ: 24 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा अपने शूटिंग के सेट पर सुसाइड कर लिया था. इसके कारण उनका निधन हो गया और उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान को हिरासत में लिया गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved