Home > गर्भवती महिला के लिए कोरोना वायरस का टीका लेना कितना सुरक्षित है?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

गर्भवती महिला के लिए कोरोना वायरस का टीका लेना कितना सुरक्षित है?

विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था में महिला का टीका लेना बिलकुल सुरक्षित है और इससे गर्भनाल (placenta) को नुकसान पहुंचने का भी कोई सबूत नहीं है.

Written by:Akashdeep
Published: May 12, 2021 04:03:15 New Delhi, Delhi, India

गर्भवती महिला के कोरोना वायरस का टीका लेने संबंधी कई तरह की धारणाएं लोगों के बीच हैं. कई विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था में महिला का टीका लेना बिलकुल सुरक्षित है और इससे गर्भनाल (placenta) को नुकसान पहुंचने का भी कोई सबूत नहीं है.

अमेरिका स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के फेनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर जेफ्री गोल्डस्टीन ने कहा, “गर्भनाल विमान में ‘ब्लैक बॉक्स’ की तरह होती है. अगर गर्भावस्था के दौरान कुछ भी गड़बड़ी आती है तो हम गर्भनाल में बदलाव देख सकते हैं जिससे पता चल सकता है कि क्या हुआ.”

ये भी पढ़ें: गंगा-यमुना में तैरतीं लाशें, क्या पानी के रास्ते आपके घर भी दस्तक दे सकता है कोरोना?

गोल्डस्टीन ने कहा, “इससे हम कह सकते हैं कि कोविड-19 रोधी टीका लेने से गर्भनाल को कोई नुकसान नहीं होता.” अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि टीके को लेकर खासकर गर्भवती महिलाओं के बीच हिचक का भाव है.

नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर एवं अध्ययन की सह लेखक एमिली मिलर ने कहा, “ये आरंभिक आंकड़े हैं, लेकिन हमारी टीम को उम्मीद है कि इससे गर्भावस्था के दौरान टीके लेने के खतरे को लेकर चिंताएं घट सकती हैं.”

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कोरोना रिलीफ के लिए जुटाए 11 करोड़ रुपये

अध्ययन के लेखकों ने अमेरिका के शिकागो में टीका लेने वाली 84 और टीका नहीं लेने वाली 116 गर्भवती महिलाओं में गर्भनाल का परीक्षण किया. ज्यादातर को गर्भावस्था के सातवें से नौवें महीने के दौरान मॉडर्ना और फाइजर के टीके की खुराक दी गयी थीं. मिलर ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए टीके की खुराक लेने वाली गर्भवती महिलाओं को इसे सुरक्षित समझना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बेहतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में पुणे देश का नंबर एक शहर, दिल्ली सबसे नीचे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved