Home > कैसे ठंडी होती थी देश की पहली AC Train? जानें उसकी खासियतें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

कैसे ठंडी होती थी देश की पहली AC Train? जानें उसकी खासियतें

  • भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे सिस्टम है.
  • देश का शायद ही कोई नागरिक होगा जिसने ट्रेन की यात्रा नहीं की हो.
  • आज की ट्रेनों में कई सुविधाएं हो गई हैं.

Written by:Sneha
Published: November 02, 2021 02:37:02 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे सिस्टम है और भारत ज्यादातर लोगों ने ट्रेन की सवारी की है. आजकल ट्रेनों में बहुत सारी सुविधाएं पाई जाती हैं और ट्रेन में कई तरह की बोगियां होती हैं. जिसमें सामान्य,स्लीपर, थर्ड क्लास, सेकेंड क्लास और फर्स्ट क्लास. इसके अलावा भी कई तरह की बोगियां भारतीय रेलवे से जुड़ी होती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कौन सी ट्रेन थी जिसमें सबसे पहले AC का इस्तेमाल किया गया था? आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें: 1 नवंबर से फिर पड़ेगी आम आदमी की जेब पर मार, बैंक चार्ज से लेकर LPG बुकिंग तक बदले ये नियम

देश की पहली AC Train

जानकारी के मुताबिक, 1 सितंबर, 1928 को देश की पहली एसी ट्रेन शुरू हुई थी जिसका नाम Frontier Mail Train है. पहले इस ट्रेन को पंजाब एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता था लेकिन साल 1934 जब इसमें एसी कोच को जोड़ा गया और बाद में इसका नाम बदलकर फ्रंटियर मेल रखा गया. यह बहुत खास ट्रेन थी, उस जमाने की ये ट्रेन आज की राजधानी जैसी थी. 

पहले एसी ट्रेन को इस तरह रखा जाता था ठंडा

फ्रंटियर मेल के AC ट्रेन को ठंडा रखने के लिए कोई आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं होता था बल्कि एक खास तरीके की तकनीक का इस्तेमाल होता था. उस समय ट्रेन को ठंडा रखने के लिए बर्फ की सिल्लियों का उपयोग होता था. एसी बोगी को ठंडा करने के लिए बोगी के नीचे बॉक्स रखा जाता था.उसमें बर्फ को रखकर पंखा लगाया जाता था और इस पंखे के सहारे से यात्रियों तक ठंडक पहुंचती थी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव, यात्रीगण ध्यान दें नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का चालान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved