Home > हरदीप सिंह पुरी ने कहा- ‘विमानन क्षेत्र में निजीकरण जरूरी, एयरपोर्ट संचालन में सरकार की विशेषज्ञता नहीं’
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

हरदीप सिंह पुरी ने कहा- ‘विमानन क्षेत्र में निजीकरण जरूरी, एयरपोर्ट संचालन में सरकार की विशेषज्ञता नहीं’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, विमानन क्षेत्र में निजीकरण जरूरी हे क्योंकि हवाई अड्डों को संचालित करने में सरकार की विशेषज्ञता नहीं है.

Written by:Sandip
Published: February 07, 2021 02:50:57 New Delhi, Delhi, India

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने सौ ऐसे हवाई अड्डों को संचालित करने का लक्ष्य रखा है जो या तो बंद पड़े हैं या आंशिक रूप से संचालित हैं और उड़ान योजना के तहत कम से कम 1000 मार्गों को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने कहा कि विमानन क्षेत्र में निजीकरण जरूरी हे क्योंकि हवाई अड्डों को संचालित करने में सरकार की विशेषज्ञता नहीं है.

VIDEO: Glacier Burst के बाद तपोवन NTPC सुरंग से ITBP ने 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला

भाजपा के राज्य कार्यालय केशुभाई ठाकरे परिसर में केंद्रीय बजट 2021-22 पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से घरेलू उड़ान सेवाएं एक मार्च से शुरू हो जाएंगी.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मंत्रालय ने सौ बंद या आंशिक रूप से संचालित हवाई अड्डों को शुरू करने का लक्ष्य रखा है और उड़ान योजना के तहत कम से कम एक हजार हवाई मार्गों को शुरू किया जाएगा.’’

पुरी ने कहा, ‘‘56 हवाई अड्डों का उन्नयन किया जा चुका है और 2017 में उडान योजना शुरू होने के बाद 4500 करोड़ रुपये की लागत से 311 मार्गों पर हवाई सेवा शुरू हो चुकी है.’’

VIDEO: अक्षय कुमार के IQ और सचिन तेंदुलकर के भारत रत्न पर कांग्रेस सांसद ने उठाया सवाल

बजट 2021-22 के बारे में उन्होंने कहा कि इसे पेश किए जाने के बाद स्टॉक बाजार में काफी तेजी आई और देश भर के बुद्धिजीवियों और टिप्पणीकारों ने इसकी प्रशंसा की.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved