Home > Hair Care Tips: धनिया के पत्तों से बालों को बनाएं लंबा और घना, जानें क्या हैं टिप्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Hair Care Tips: धनिया के पत्तों से बालों को बनाएं लंबा और घना, जानें क्या हैं टिप्स

इसका बालों पर उपयोग आपके लिए नया अनुभव हो सकता है. हरा धनिया में विटामिन, प्रोटीन और मिनरल होता है. जो बालों के लिए काफी लाभदायक होता है. हरा धनिया का पेस्ट बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल भी उगते हैं.

Written by:Namrata
Published: February 25, 2022 01:10:41 New Delhi, Delhi, India

हरा धनिया (Green Coriander) लगभग हर व्यंजन की शोभा और स्वाद बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है. लेकिन इसका बालों पर उपयोग आपके लिए नया अनुभव हो सकता है. इससे होने वाले फायदे जानकर आप दंग रह जाएंगे. हरा धनिया में विटामिन, प्रोटीन और मिनरल होता है. जो बालों के लिए काफी लाभदायक होता है.

हरा धनिया का पेस्ट बालों की जड़ों (Hair Fall) को मजबूत करने में मदद करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल भी उगते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ पैक बताने जा रहें हैं जो आपके बालों को न सिर्फ चमकदार बनाएगा बल्की उसे मजबूती भी प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें: Hair Care: चाय पत्ती से काले बना सकते हैं अपने सफेद बाल, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

धनिये के पत्तों का पेस्ट लगाएं

एक मुट्ठी ताजा हरा धनिया लें और इन्हें अच्छी तरह धो लें. इन्हें ब्लेंडर में डालकर थोड़ा सा पानी डालें. एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. धनिया के पत्तों के पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 40-60 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें. बालों की देखभाल के लिए इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.

यदि आप अपने बालों पर एलोवेरा और धनिये के पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे न केवल बालों का रूखापन दूर हो सकता है बल्कि बालों को घना भी बनाया जा सकता है. ऐसे में आप एक कटोरी में धनिये की कुछ पत्तियों को एलोवेरा जेल के साथ पीसें और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. जब मिश्रण सूख जाएं तो पानी से धो लें.

मुल्तानी और धनिये की पत्तियों के इस्तेमाल से भी बालों को लंबा और घना बनाया जा सकता है. ऐसे में आप एक कटोरी में धनिये की पत्तियां और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करें और बने मिश्रण को बालों पर लगाएं और जब मिश्रण सूख जाए तो पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें.

यह भी पढ़ें: Coffee Hair Oil: हेल्दी बालों के लिए कॉफी से बनाएं हेयर ऑयल, जानें इसे बनाने का तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved