Home > Gujarat Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Gujarat Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. चलिए आपको बताते हैं कि किसे कहां से टिकट दिया गया.

Written by:Vishal
Published: November 04, 2022 05:46:42 New Delhi, Delhi, India

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Elections 2022) के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. वहीं, मतगणना 8 दिसंबर 2022 को की जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. अगर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में चर्चित नामों पर नजर डाले तो वो है पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया और घाटलोदिया से अमी याग्निक.

यह भी पढ़ेंः गुजरात विधानसभा चुनाव: 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का गृह राज्य गुजरात भाजपा (BJP) का सबसे मजबूत गढ़ है. गुजरात में ज्यादातर 2 पार्टियों के बीच में ही जंग होती थी, पहली भाजपा और दूसरी कांग्रेस (Congress), लेकिन इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी जोरों-शोरों से उतर चुकी है. ऐसे में ये चुनाव काफी दिलचस्प रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Gujarat Election: कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी बोले- ‘आप हमें समर्थन देगी तो हमें कोई आपत्ति नहीं’

गुजरात विधानसभा चुनाव शेड्यूल (Gujarat Election 2022 Schedule)

* अधिसूचना जारी होने की तारीख- 5 नवंबर (पहला चरण), 10 नवंबर (दूसरा चरण)

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख- नवंबर 14 (पहला चरण), 17 नवंबर (दूसरा चरण)

नामांकन पत्र के छटनी की तारीख- नवम्बर 15 (पहला चरण), नवंबर 18 (दूसरा चरण)’

नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख- नवंबर 17 (पहला चरण), नवंबर 21 (दूसरा चरण)

* मतदान की तारीख- 1 दिसंबर (पहला चरण), 5 दिसंबर (दूसरा चरण)

मतगणना/नतीजे की तारीख- 8 दिसंबर (दोनों चरण)

* चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण होने की तारीख- 10 दिसंबर (दोनों चरण)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved