Home > गुजरात: बुलडोजर पर सवार हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, ट्विटर पर मचा तहलका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Vadodara, Gujarat, India

गुजरात: बुलडोजर पर सवार हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, ट्विटर पर मचा तहलका

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के गुजरात राज्य के वडोदरा में नई जेसीबी फैक्ट्री में एक जेसीबी पर चढ़े, जो भारत की दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा है.

Written by:Akashdeep
Published: April 21, 2022 11:49:38 Vadodara, Gujarat, India

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. उन्होंने गुरुवार को वडोदरा के पास गुजरात के हलोल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटिश भारी उपकरण निर्माता जेसीबी की एक फैक्ट्री का दौरा किया. जॉनसन के बुलडोजर कारखाने के दौरे ने बहुत ध्यान आकर्षित किया है. जॉनसन ने बुलडोजर पर चढ़कर उसकी सवारी भी की. अब इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ में एक शिया मस्जिद में धमाका, 5 की मौत, 50 घायल

बता दें कि हाल ही में तमाम बीजेपी शाषित राज्यों और नगरपालिकाओं में बुलडोजर का इस्तेमाल कथित अपराधियों के घरों और अन्य सम्पत्तियों को गिराने के लिए इस्तेमाल किया गया है. सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं की संपत्ति को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाने का आदेश दिया था. जिसके बाद बुलडोजर का ऐसा ही इस्तेमाल मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में देखने को मिला. दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार को नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण के नाम पर एक मस्जिद के आसपास की कई संपत्तियों को जमींदोज किया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका को ये कार्रवाई रोकनी पड़ी. 

न्यूज एजेंसी ANI ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जेसीबी की एक फैक्ट्री का दौरा कर रहे हैं. 

प्रधानमंत्री के बुलडोजर कारखाने के दौरे ने बहुत ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि एक दिन पहले ही दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक मस्जिद के नजदीक बनी ‘अवैध’ दुकानों पर नगरपालिका ने बुलडोजर से कार्रवाई की थी. जिसका काफी विरोध हुआ था और सुप्रीम कोर्ट ने भी नगर पालिका को ये कार्रवाई रोकने का आदेश दिया था. विपक्ष और कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब तक बुलडोजर से ज्यादातर घर या दुकानें मुसलमानों के ही गिराए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा, पहले सोनिया को दिखाएंगे मास्टर प्लान

JCB पर सवार ब्रिटिश प्रधानमंत्री की फोटो और वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं.

जॉनसन ने भारत के दौरे के अपने पहले दिन में अहमदाबाद में उद्योगपति गौतम अडानी के साथ बैठक के बाद जेसीबी सुविधा का दौरा किया. बोरिस जॉनसन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए आज गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का दौरा किया.

बोरिस जॉनसन की दो दिवसीय भारत यात्रा भारत-प्रशांत में सहयोग बढ़ाने, दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को गति देने के साथ-साथ रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित होगी.

यह भी पढ़ेंः IIT मद्रास में COVID विस्फोट, 12 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

यह पहली बार है जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के पैतृक घर गुजरात में है.

जॉनसन कई वाणिज्यिक समझौतों की घोषणा करेंगे और यूके और भारत के व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी साझेदारी पर ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः यूपी: स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान गिरफ्तार हुए, जानें मामला

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved