Home > Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें 10 बड़ी बातें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें 10 बड़ी बातें

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल (फोटोः Twitter)

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. यहां जानें गुजरात विधानसभा चुनाव की 10 बड़ी बातें.

Written by:Kaushik
Published: November 03, 2022 06:07:30 New Delhi, Delhi, India

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात विधानसभा के 182 सदस्यों का चुनाव करने के लिए 1 और 5 दिसंबर 2022 को मतदान होगा. जबकि मतों की गणना 8 दिसंबर को की जाएगी और परिणाम घोषित किया जाएगा. तो चलिए हम आपको गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022 Date) 10 बड़ी बात बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022 date: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग

1.गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा.

2.पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता मतदान करेंगे.

3.गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र की संख्या 51,782 होगी.

4.गुजरात में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 प्रतिशत मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.

5.चुनाव को बेहतर अनुभव के लिए 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा.

6.182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा.

7.पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नोमिनेशन, वोटिंग और रिजल्ट की तारीख का ऐलान

8.मतदान के समय यदि कोई मतदाता कोरोना संक्रमित हो जाता है. तो कोरोना मरीज को घर से मतदान कर सकता है.

9.अगर कोई भी व्यक्ति कोई शिकायत करना चाहता है. तो वह सीधे तौर पर मोबाइल फोन से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा सकता है.

10.शिकायत के लिए 60 मिनट में टीम गठन करके 100 मिनट में शिकायत का समाधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: छात्र संघ क्या होता है? कैसे होता है इसका चुनाव, कितना ताकतवर होता है अध्यक्ष

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. 2017 में यहां दो चरणों में मतदान हुआ था. तब बीजेपी ने इनमें से 99 पर जीत हासिल की थी. तब कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए 77 सीटें जीती थीं. अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved