Home > भारत सरकार का PPF और सुकन्या पर फैसला आया, जानें क्या होगी ब्याज दरें?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत सरकार का PPF और सुकन्या पर फैसला आया, जानें क्या होगी ब्याज दरें?

  • अक्टूबर से दिसंबर महीने तक की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6% सालाना की दर से ब्याज दिया जाता है
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड में 7.1% की सालाना ब्याज दर से ब्याज मिलता है

Written by:Vishal
Published: October 01, 2021 11:46:48 New Delhi, Delhi, India

भारत सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि और इनसे संबंधित सभी बचत योजनाओं के लिए एक फैसला लिया. इन सभी की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यह लगातार छठी तिमाही है जब सरकार ने इसमें बदलाव करने का निर्णय नहीं लिया. सरकार के फैसले के अनुसार, अक्टूबर से दिसंबर महीने तक ब्याज की दरों में कोई बदलाव नहीं आएगा, पहले वाली दरें ही जारी रहेंगी.

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से हुए ये 4 बड़े बदलाव, कहीं आपके ऊपर भी तो नहीं हो रहा इसका असर?

आपकी जानकारी के लिए बता दें सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6% सालाना की दर से ब्याज मिलता है. वहीं अगर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की बात करें तो उसमें 7.4% बयाज दिया जाता है. यह योजना 5 साल की होती है. वही सावधि बचत योजना पर सालाना 5.5% की दर बनी रहेगी. अगर बात करें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की तो उस पर 7.1% की सालाना ब्याज दर दी जाती है. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर 6.8% की ब्याज मिलती है.

आपको बता दें कि भारत सरकार हर तिमाही के आखिरी दिन ब्याज दरों की घोषणा करती है. 30 सितंबर 2021 को इस तिमाही का आखिरी दिन था. सरकार ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. मतलब अक्टूबर से दिसंबर महीने तक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं आएगा. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में 1.1% की कटौती का निर्णय ले लिया था फिर बाद में उस निर्णय को बदल दिया गया. सरकार ने कहा कि यह फैसला गलती से ले लिया था.

यह भी पढ़ें: केवल 50 रुपए के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति, अपना सकते हैं ये तरीका

आज के समय में बहुत से लोग पीपीएफ खाता खुलवाना पसंद करते हैं तो चलिए आपको बता देते हैं पीपीएफ खाता आपके लिए कैसे लाभदायक है. अगर आप हर वर्ष डेढ़ लाख रुपए लगातार 25 वर्षों तक पीपीएफ खाते में जमा करेंगे तो वर्तमान 7.1% की दर की सहायता से आप करोड़पति बन जाएंगे. बाकी स्कीमों की तरह ही पीपीएफ पर भी गारंटीड रिटर्न मिलता है. पीपीएफ पर निवेश एकमुश्त किया जा सकता है और यदि कोई 12 सामान किस्तों में करना चाहे तो उसका विकल्प भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें ः 1 अक्टूबर से बदल जाएगा पेमेंट ऑटो डेबिट का नियम, परेशानी से बचने के लिए आज ही जान लें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved