Home > कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 की मौत, मुआवजे का किया गया ऐलान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Jammu and Kashmir

कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 की मौत, मुआवजे का किया गया ऐलान

कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी भीषण आग. हादसे में 4 लोगों की हुई मृत्यु. जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: May 13, 2022 02:55:46 Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के कटरा में तीर्थ यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने की दुखद घटना सामने आई है. आग लगने की वजह से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. एडीजीपी जम्मू ने बताया कि कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस नंबर जेके 14-1831 में कटरा से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के पास आग लग गई.

यह भी पढ़ेंः RBI ने लगाया अब इस बैंक से निकासी सहित कई प्रतिबंध

जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि कटरा में दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः यूपी: महिला टीचर के साथ रेप, वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव

मुकेश सिंह, एडीजीपी जम्मू ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कटरा से जम्मू जा रही बस में आग लग गई. आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है. प्रारंभिक जांच में विस्फोट का संकेत नहीं है, लेकिन जांच जारी है. अभी कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. घटना में 4 की मौत हुई और 24 व्यक्ति घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग, घटना में एक मृत्यु दर्ज

अमर उजाला के अनुसार, बस (जेके 14-1831) कटरा के मुख्य बस अड्डे से दोपहर बाद 3 बजकर 15 मिनट बजे रवाना हुई. श्रद्धालुओं को लेकर ये बस कडमाल स्थित शनि देवी मंदिर के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान लगभग 3:30 बजे के आसपास बस के अगले हिस्से में धमाका होने से आग लग गई. इससे पहले कि बस रुकती और लोगों को बाहर निकाला जाता आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगने की वजह से श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. इंधन टंकी फटने के बाद आग और तेजी से फैली जिसकी वजह से 4 लोगों की मृत्यु हो गई. इसके अलावा 24 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को आग की लपटों में घिरी बस से बाहर निकाला गया और कटरा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया. जहां से उन्हें जेएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया. दमकल वाहनों के आग बुझाने तक पूरी बस बुरी तरह से जल चुकी थी.

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने हिंदी को ‘पानी पूरी’ बेचने वालों की भाषा बताया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved