Home > Farmers Protest: केंद्र पर उठाए राकेश टिकैत ने सवाल, पूछा- आखिर सरकार क्यों वापस नहीं ले सकती कानून?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Farmers Protest: केंद्र पर उठाए राकेश टिकैत ने सवाल, पूछा- आखिर सरकार क्यों वापस नहीं ले सकती कानून?

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार से कानूनों को वापस ना लेने का कारण पूछा है. उन्होंने कहा कि अगर समस्या पता चल जाए तो किसान पीछे हट जाएंगे और सरकार का सिर नहीं झुकने देंगे

Written by:Sneha
Published: January 31, 2021 01:45:04 New Delhi, Delhi, India

भाकियू के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को केन्द्र सरकार से कहा कि वह खुद किसानों को बताये कि वह कृषि कानूनों को वापस क्यों नहीं लेना चाहती और ‘‘हम वादा करते हैं कि सरकार का सिर दुनिया के सामने झुकने नहीं देंगे.’’

Farmers Protest: हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित, दिल्ली पुलिस को मिले 1700 वीडियो क्लिप

ट्रैक्टर परेड में हिंसा के कारण किसान आंदोलन के कमजोर पड़ने के बाद एक बार फिर जोर पकड़ने के बीच टिकैत ने सरकार से कहा, ‘‘सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह नये कृषि कानूनों को निरस्त नहीं करने पर अड़ी हुई है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार किसानों को अपनी बात बता सकती है. हम (किसान) ऐसे लोग हैं जो पंचायती राज में विश्वास करते हैं. हम कभी भी दुनिया के सामने सरकार का सिर शर्म से नहीं झुकने देंगे.’’

टिकैत ने कहा, ‘‘सरकार के साथ हमारी विचारधारा की लड़ाई है और यह लड़ाई लाठी/डंडों, बंदूक से नहीं लड़ी जा सकती और ना ही उसके द्वारा इसे दबाया जा सकता है. किसान तभी घर लौटेंगे जब नये कानून वापस ले लिए जाएंगे.’’

यह भी पढ़ें- शिवसेना का तंज- ‘अन्ना हजारे का अनशन से पीछे हटना मजेदार, लेकिन अपेक्षित था’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved