करीब 66 दिनों से सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और यूपी गेट पर भारी संख्या में किसान केंद्र के नये कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली की गई जिस दौरान हिंसा होने पर सरकार एलर्ट हो गई है और सभी बॉडर्स पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हो गए हैं. 29 जनवरी को पुलिस और किसानों के बीच झड़प के दौरान पुलिस ने आंसू गैस छोड़े लेकिन किसानों का जज्बा इस प्रदर्शन को लेकर कम नहीं हुआ है.