Home > किसान नेता राकेश टिकैत ने दी पीएम मोदी को चुनौती, कहा- ये सरकार लुटेरी है, इसे जाना होगा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Bhubaneswar, Odisha, India

किसान नेता राकेश टिकैत ने दी पीएम मोदी को चुनौती, कहा- ये सरकार लुटेरी है, इसे जाना होगा

केंद्र के तीन नये कानूनों को रद्द किया जाए और इसपर लगातार किसान नेताओं का भी बयान आ रहा है. राकेश टिकैत ने तो सरकार को लुटेरी तक बना दिया.

Written by:Sneha
Published: March 19, 2021 11:15:19 Bhubaneswar, Odisha, India

लगभग 100 दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों का आंदोलन चल रहा है. टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, गाजियाबाद हो या दिल्ली से जुड़े दूसरे बॉडर्स हर जगह किसानों का भारी आंदोलन आज भी जारी है. सभी का एक ही नारा है कि केंद्र के तीन नये कानूनों को रद्द किया जाए और इसपर लगातार किसान नेताओं का भी बयान आ रहा है. राकेश टिकैत ने तो सरकार को लुटेरी तक बना दिया.

ANI के मुताबिक, भुवनेश्वर में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘सरकार को MSP पर क़ानून बनाना पड़ेगा, 3 कृषि क़ानून वापस लेना पड़ेगा. बहुत से नए बिल लेकर आ रहे हैं, उनपर सरकार को बात करनी होगी. ये लुटेरों की सरकार है, ये देश में नहीं रहेगी, इनको जाना पड़ेगा.’

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा BJP पर निशाना, बोले- ये लोग सिर्फ नफरत फैलाते हैं

बता दें, पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नंदीग्राम में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बंगाल के वोटर्स को संदेश दिया कि वह बीजेपी को वोट न दे और अपने राज्य को बचाएं. टिकैत तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा हैं. राकेश टिकैत ने कहा, “बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना..अपने बंगाल को बचाना. अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारा MSP कब मिलेगा, धान की कीमत 1850 हो गई है वो कब मिलेगी?”

यह भी पढ़ें- ‘भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना’, बंगाल के लोगों को राकेश टिकैत का संदेश

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved