Home > भारत के दबाव का असर, कुलभूषण जाधव को अपील का अधिकार देने वाला अध्यादेश पाक संसद में पेश
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत के दबाव का असर, कुलभूषण जाधव को अपील का अधिकार देने वाला अध्यादेश पाक संसद में पेश

  • कुलभूषण मामले में पाकिस्तान में अध्यादेश पेश
  • जाधव को मिलेगा अपील दायर करने का अधिकार
  • सैन्य कोर्ट के फैसले की समीक्षा के लिए हो सकेगी अपील

Written by:Sandip
Published: July 27, 2020 04:35:15 New Delhi, Delhi, India

पाकिस्तान सरकार ने कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले के मद्देनजर सोमवार को विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद नेशनल असेंबली में एक अध्यादेश पेश किया. ‘अंतरराष्ट्रीय अदालत समीक्षा एवं पुनर्विचार अध्यादेश 2020′ के तहत सैन्य कोर्ट के फैसले की समीक्षा के लिए एक याचिका इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक अर्जी के माध्यम से अध्यादेश जारी होने के 60 दिन के भीतर दायर की जा सकती है.

जाधव ने खटखटाया था ICJ का दरवाजा

भारतीय नौसेना 50 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को अप्रैल 2017 में एक पाकिस्तानी सैन्य कोर्ट ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने जाधव तक राजनयिक पहुंच से इनकार करने और मौत की सजा को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ICJ का दरवाजा खटखटाया था.

हेग स्थित ICJ ने जुलाई 2019 में फैसला सुनाया था कि पाकिस्तान को जाधव की सजा की ‘‘प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार’’ करना चाहिए और साथ ही और कोई देरी किये बिना भारत को राजनयिक पहुंच प्रदान करनी चाहिए.

अध्यादेश निचले सदन में पेश किया गया

‘जियो टीवी’ के अनुसार कानून के तहत अध्यादेश संसद में पेश होना चाहिए. संसदीय मामलों पर प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार बाबर अवान ने अध्यादेश को निचले सदन में पेश किया. पिछले सप्ताह विपक्षी पार्टियों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने इसी तरह का एक प्रयास नाकाम कर दिया गया था और सदन में कोरम नहीं होने का उल्लेख करते हुए बहिर्गमन किया था.

कानून मंत्री एफ नसीम ने शुक्रवार को विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर ‘राजनीति से बचने’ की अपील की थी और उन्हें चेतावनी दी कि यदि संयुक्त राष्ट्र के फैसले को लागू नहीं किया गया तो भारत मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाएगा.

एकतरफा कदम के तहत पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें जाधव के लिए ‘कानूनी प्रतिनिधि’ नियुक्त करने की मांग की गई थी.

हालांकि, अध्यादेश के तहत कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा याचिका दायर करने से पहले भारत सरकार सहित प्रमुख पक्षों से परामर्श नहीं किया गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved