Home > दिल्ली-एनसीआर में करीब 8 बजे लगे भूकंप के झटके, उत्तराखंड में भी असर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली-एनसीआर में करीब 8 बजे लगे भूकंप के झटके, उत्तराखंड में भी असर

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

दिल्ली एनसीआर में शनिवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. ऐसा हफ्ते में दूसरी बार हुआ है. इस भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है.

Written by:Vishal
Published: November 12, 2022 02:31:04 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को हफ्ते में दूसरी बार भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों का सामना करना पड़ा. शनिवार की शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भूकंप के झटके उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी महसूस किए गए हैं. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो नेपाल (Nepal) में लगभग 7:57 पर रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर रिकॉर्ड 100 प्रतिशत मतदान, हेलीकॉप्टर से पहुंची थी पोलिंग टीम

आजतक की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसी के साथ उत्तराखंड में भी आज 2 बार लोगों ने भूकंप महसूस किया. इसी हफ्ते दिल्ली में पहले भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे.

यह भी पढ़ें: जनवरी 2023 से वाराणसी में शुरू होने जा रही है क्रूज की यात्रा, देखें VIDEO

जानिए भूकंप क्यों आता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से इन प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं. जब प्रेशर ज्यादा बन जाता है तो प्लेट्स टूट जाती हैं. इनके टूटने के चलते अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता ढूंढती है. इसी डिस्टरबेंस के बाद भूकंप आता है.

यह भी पढ़ें: Earthquake: हर साल क्यों करना पड़ता है भयंकर भूकंप के झटकों का सामना? जान लें साइंटिफिक रीज़न

भूकंप की अधिकतम तीव्रता तय नहीं हो पाई है, परंतु रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है. इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप को सूक्ष्म भूकंप कहते है जो ज्यादातर महसूस नहीं होता है. वहीं, 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को नुकसान पहुंचा सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved