Home > भूलकर भी बेडरूम में ना लगाएं ये 5 तरह की तस्वीरें, वरना उठाना पड़ेगा नुकसान
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भूलकर भी बेडरूम में ना लगाएं ये 5 तरह की तस्वीरें, वरना उठाना पड़ेगा नुकसान

  • शयन कक्ष में पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.
  • कबूतर की तस्वीर संतान प्राप्ति या वंश वृद्धि में बाधक है.
  • महाभारत के युद्ध की तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए.

Written by:Namrata
Published: March 13, 2022 11:17:23 New Delhi, Delhi, India

वास्तु (Vastu) में घर के साथ साथ घर के हर कमरे के सकारात्मक माहौल (Positive Vibes) को लेकर चर्चा की जाती है. घर में अच्छा माहौल बनाए रखने के साथ साथ घरवालों के बीच परस्पर आत्मीय और मधुर संबंधों को लेकर वास्तु कई तरह की सलाह देता है. यदि इनका पालन किया जाए तो जीवन बहुत खुशहाल हो जाता है.

सफलताएं कदम चूमती हैं. घर के लोगों के बीच प्‍यार बढ़ता है. पति-पत्‍नी अच्‍छे दांपत्‍य (Marriage) का आनंद लेते हैं. लेकिन घर में कोई वास्‍तु दोष पैदा हो जाए तो जीवन में एक के बाद मुसीबतें आने लगती हैं.  इसी तरह बेडरूम में कोई वास्‍तु दोष (Vastu Dosh) पैदा हो जाए तो पति-पत्‍नी का रिश्‍ता टूटने की नौबत आ जाती है. वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक बेडरूम में कुछ नकारात्‍मक तस्‍वीरों का होना बहुत नुकसान पहुंचाता है.

यह भी पढ़ें: अगर आपके घर में बार-बार सूखता है तुलसी का पौधा, तो हो सकती हैं ये बड़ी समस्या

1. महाभारत युद्ध की तस्वीर

शयनकक्ष में महाभारत के युद्ध की किसी भी तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए. युद्ध की पृष्ठभूमि जैसी किसी भी तस्वीर को बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए, इससे पति पत्नी के रिश्ते में भी तनाव आता है.

2. समुद्र या झरने की तस्वीर

शयनकक्ष में किसी समुद्र, नदी या बहते झरने की तस्वीर लगी है तो तुरंत हटा दें. वास्तु कहता है कि बहते झरने या पानी से आत्मीय संबंधों में अविश्वास बढ़ता है. वास्तु कहता है कि पानी से संबंधित चित्र रिश्ते में तीसरे की आशंका को जन्म देते हैं इसलिए ऐसी तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अगर सपने में दिखाई दे मंदिर, तो जीवन में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव

3. कबूतर की तस्वीर

ऐसे दंपत्ति जो संतान सुख पाने का इंतजार कर रहे हैं उन्‍हें कभी भी बेडरूम में कबूतर की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. वैसे तो कबूतर की फोटो या मूर्ति घर में कहीं भी न रखें, यह संतान प्राप्ति या वंशवृद्धि में बाधक बनती है.

4. डूबता सूरज

बेडरूम में डूबते हुए सूर्य की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से हसबैंड-वाइफ के रिश्‍ते में उदासीनता आती है.

5. पूर्वजों की तस्वीर

यूं तो हर घर में पूर्वज पूजनीय होते हैं लेकिन बेडरूम में पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से पति पत्नी के बीच आत्मीय संबंध नहीं बन पाते. इसलिए वास्तु शास्त्र कहता है कि बेडरूम में पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: मां लक्ष्मी के भक्त भूलकर भी न करें ये 8 काम, किए तो होगा भारी नुकसान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved