Home > Diwali Deepotsav 2022: अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Ayodhya, Uttar Pradesh, India

Diwali Deepotsav 2022: अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

  • दिवाली के मौके पर अयोध्या में 27 लाख दीये जलाए जाएंगे.
  • देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी दिवाली पर अयोध्या पहुंचे.
  • वे रामजन्म भूमि गए और दीपोत्सव में शामिल भी हुए तस्वीरों में देखें.

Written by:Sneha
Published: October 23, 2022 11:23:05 Ayodhya, Uttar Pradesh, India

Diwali Deepotsav 2022: दिवाली के मौके पर देशभर में खुशी का माहौल है. हर कोई दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और इस दिन सभी अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे. मगर पिछली बार की तरह इस बार भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है. दिवाली पर पूरी अयोध्या को सजा दिया गया है और दीपोत्सव पर हजारों दीये जलाने का इंतजाम किया जा चुका है. अयोध्या को लेजर लाइट से जगमगाया गया है जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: दिवाली पर सज गई अयोध्या नगरी, दीपोत्सव की पूरी है तैयारी, देखें VIDEO

अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम की पूजा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अयोध्या की इस पावन धरती पर मुझे भगवान श्री रामलला की पूजा-अर्चना का सौभाग्य मिला. मैंने राष्ट्र की प्रगति और समस्त देशवासियों की कुशलता की कामना की.’

पीएम मोदी शाम के समय अयोध्या पहुंचे जिनका स्वागत करने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से शामिल रहे. पीएम ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘श्रीराम भारत के कण-कण में हैं. जन-जन के मन में हैं.’

उन्होंने संबोधन का एक और वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘भगवान श्री राम ने हमारे जीवन में प्रकाश को भर दिया है. अयोध्या से देखें..’

ANI ने भी पीएम मोदी के संबोधन की कई तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. पीएम मोदी श्रीराम की भक्ति में पूरी तरह से रंगे नजर आए.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2022: 17 लाख दीप से सजेगी रामनगरी, जानें कितना भव्य होगा दीपोत्सव

जानकारी के लिए बता दें, अयोध्या में दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav 2022) की तैयारी जारी है. 23 अक्टूबर का दिन यहां अधिक खास होने वाला है, जब राम की पैड़ी, अयोध्या के मठ मंदिर समेत पूरी रामनगरी लाखों दीपों से जगमगा रही होगी. छठवां दीपोत्सव पिछली बार के मुकाबले इस बार और भी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) कार्यक्रम में 23 अक्टूबर को पीएम मोदी शिरकत कर सकते हैं.   

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved