Home > Delhi Metro की पिंक लाइन भी हुई ड्राइवर लेस, दुनिया में चौथे नंबर पर स्थान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Delhi Metro की पिंक लाइन भी हुई ड्राइवर लेस, दुनिया में चौथे नंबर पर स्थान

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन को ड्राइवर लेस संचालन को हरी झंडी दिखाई गई है. इससे पहले मजेंटा लाइन को ड्राइवर लेस चलाया गया था. इस मामले में दिल्ली मेट्रो दुनिया के चौथे स्थान पर है.

Written by:Sandip
Published: November 25, 2021 11:44:32 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लगातार तेजी से नई-नई पहल कर रहा है. अब डीएमआरसी ने एक नया मील का पत्थर साबित किया है. दिल्ली मेट्रो ने एक और मेट्रो लाइन को चालक रहित यानी ड्राइवर लेस संचालन को झंडी दिखा दी है. इससे पहले मजेंटा लाइन पर ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत की गई थी. वहीं, अब इसमें पिंक लाइन को भी शामिल कर लिया गया है.

दरअसल, दिल्ली मेट्रो की 59 किलोमीटर की पिंक लाइन पर ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया. इसके साथ ही डीएमआरसी का ड्राइवरलेस ऑपरेशन का कुल एरिया 97 किलोमीटर हो गया है. इस मामले में दिल्ली मेट्रो दुनिया में चौथे नंबर पर है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इन मजदूरों को दे रही 5-5 हजार रुपये

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चालक रहित ट्रेन संचालन को हरी झंडी दिखाई.

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन संचालन का उद्घाटन पिछले साल 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपने पूर्ववर्तियों के विपरीत, बढ़ते शहरीकरण को एक अवसर के रूप में लिया और कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाओं को मौजूदा 18 से 2025 तक 25 शहरों तक बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जानें, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन है? दूसरे नंबर पर शहर का नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे

हरदीप पुरी ने कहा, “एक साल से भी कम समय में हम डीएमआरसी नेटवर्क पर दूसरा चालक रहित ट्रेन संचालन शुरू कर रहे हैं. मैंने विश्व स्तर पर प्रमुख शहरों में कई मेट्रो सिस्टम देखे हैं और मैं कह सकता हूं कि दिल्ली मेट्रो की तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ से की जा सकती है.”

उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया है कि कुआलालंपुर में मेट्रो चालक रहित ट्रेन संचालन नेटवर्क के मामले में 97 किमी से थोड़ा अधिक है, जोकि विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है. मैजेंटा लाइन और पिंक लाइन के साथ डीएमआरसी के लिए चालक रहित संचालन के तहत 97 किमी की दूरी को जोड़ने के साथ दिल्ली मेट्रो विश्व स्तर पर चौथा है, मलेशिया की राजधानी से थोड़ा ही पीछे है.”

यह भी पढ़ें: नए साल पर IRCTC आपको देगा ये जबरदस्त मौका, कम बजट में घूमें राजस्थान, जानें कैसे?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved