Home > Delhi MCD Elections 2022: किस पोलिंग बूथ पर डलेगा आपका वोट? घर बैठकर चुटकियों में लगाए पता
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Delhi MCD Elections 2022: किस पोलिंग बूथ पर डलेगा आपका वोट? घर बैठकर चुटकियों में लगाए पता

चुनाव आयोग ने दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए निगम चुनाव दिल्ली मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. आप इसके जरिए घर बैठकर आसानी से पोलिंग बूथ की स्लिप प्राप्त कर सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 03, 2022 07:26:36 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi MCD Elections 2022) में 4 दिसंबर यानी आज मतदान होना है. इस चुनाव में 250 वार्डों में कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजे 7 दिसंबर 2022 को आएंगे. इस चुनाव में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. एक और जरूरी बात बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्लीवासियों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत आप घर बैठकर मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. आप इससे ये पता लगा सकते हैं कि आपका पोलिंग बूथ कौन सा है.  

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections 2022: चुनाव में उतरेंगे कुल 1349 उम्मीदवार, जानें किस पार्टी ने कितनों को दिया टिकट

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ‘निगम चुनाव दिल्ली’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. आप आसानी से इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप आसानी से मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के साथ पोलिंग बूथ और पोलिंग स्टेशन की लोकेशन भी देख सकते हैं. इसके अलावा ये प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी भी उपलब्ध कराती है. वहीं, इस पर निर्वाचन के नतीजे भी अपडेट होते रहेंगे. चुनाव आयोग ने व्हाट्सऐप नंबर भी लॉन्च किया है. इसके जरिए आप कुछ सेकेंड में ही अपनी पोलिंग स्लिप निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ? किस जिले में कितनी वोटिंग

पोलिंग बूथ का पता लगाने का प्रोसेस-

1. सबसे पहले आपको 9807980776 या 9807980779 पर व्हाट्सऐप में जाकर HI लिखना होगा.

2. इसके बाद State Election Commission, Delhi welcomes you. Please enter Voter Card number (EPIC No.) का मैसेज आएगा.

3. इसके बाद अपने वोटर आईडी कार्ड पर लिखा EPIC No जिसमें अल्फाबेट और नंबर दोनों होते हैं, वो एंटर करके सेंड करना होगा.

4. फिर कुछ सेकंड के बाद ही आपकी वोटिंग स्लिप आपके सामने होगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved