Home > Delhi Airport मार्च 2022 में रहा दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Delhi Airport मार्च 2022 में रहा दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

  • दिल्ली एयरपोर्ट मार्च महीने में दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा
  • कोरोना के समय दिल्ली मार्च 2019 में 23वें स्थान पर था
  • पहले स्थान पर अटलांटा एयरपोर्ट है जो सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा

Written by:Sandip
Published: May 02, 2022 11:47:24 New Delhi, Delhi, India

राजधानी दिल्ली स्थित एयरपोर्ट मार्च 2022 में दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा था ये खुलासा रिपोर्ट में हुआ है. वैश्विक यात्रा डेटा प्रदाता आधिकारिक एयरलाइन गाइड (OAG) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामले में दिल्ली हवाई अड्डा मार्च में दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा था.

ओएजी की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, “अटलांटा एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की श्रेणी में पहले स्थान पर बरकरार है, वहीं, मार्च महीने में दिल्ली ने दूसरा स्थान ले लिया है. जो इस जगह पर पहले दुबई था. वह तीसरे स्थान पर चला गया.

यह भी पढ़ेंः राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर, शहर में 81 मामले

बता दें, दिल्ली हवाईअड्डा महामारी से पहले मार्च 2019 में 23वें स्थान पर था.

इस साल मार्च में, अमेरिका में अटलांटा, भारत में दिल्ली और संयुक्त अरब अमीरात में दुबई के हवाई अड्डों ने 4.42 मिलियन, 3.61 मिलियन और 3.55 मिलियन सीटों को संभाला.

यह भी पढ़ेंः Petrol diesel prices today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, देखें ताजा भाव

दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (DIAL) के सीईओ, विदेह कुमार जयपुरियार ने एक बयान में कहा, “COVID-19 महामारी ने दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया था. यात्रा प्रतिबंधों ने लगातार दो वर्षों तक यात्रा और पर्यटन क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया था.” लेकिन अब, दुनिया भर में टीकाकरण वाले लोगों की संख्या में वृद्धि के साथ, सरकारें यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं और धीरे-धीरे अपनी सीमाएं खोल रही हैं.

यह भी पढ़ेंः पंजाब कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 5 बड़े फैसले, 26454 नौकरियों को मिली मंजूरी

उन्होंने कहा, “भारत ने पिछले महीने अपनी सीमाएं खोल दी हैं और देश में पूरी तरह से टीका लगाए गए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दी है.”

उन्होंने कहा कि इन कदमों से यात्रा और पर्यटन उद्योग को काफी मदद मिली है और हवाई यात्रा को काफी बढ़ावा मिला है.

यह भी पढ़ेंः एक महीने में WhatsApp ने बैन किए 18 लाख से अधिक अकाउंट, जानिए क्या है वजह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved