Home > चार धाम यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, CM धामी ने लोगों से की खास अपील
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttarakhand, India

चार धाम यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, CM धामी ने लोगों से की खास अपील

चार धाम यात्रा में इस बार अधिक संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से खास अपील की है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Written by:Vishal
Published: May 08, 2022 10:43:16 Uttarakhand, India

रविवार 8 मई 2022 को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोल दिए गए. बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहले ही दिन हजारों की संख्या में भक्त दूर-दूर से आए. जयकारों के बीच पौराणिक परंपरा व विधि विधान के साथ कपाट खोले गए. बता दें कि बद्रीनाथ मंदिर को फूलों और लाइटों से भी सजाया गया है. ये धाम अलकनंदा नदी के किनारे चमोली जिले में गढ़वाल पहाड़ी ट्रक में स्थित है. ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.

यह भी पढ़ें: तेजिंदर ने पंजाब-हरियाणा HC और अल्पसंख्यक आयोग को दिया धन्यवाद,कही ये बात

चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के दौरान लगातार भक्तों की उमड़ती भीड़ को देख राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने लोगों से एक खास अपील की है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘चार धाम यात्रा के पहले दिन ही यहां ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु आ गए हैं. हमने सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रखी हैं, लेकिन जितनी व्यवस्थाएं कर रखी हैं उससे कहीं ज्यादा संख्या में लोग आ रहे हैं, जिसके कारण कुछ लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील करता हूं कि अपनी आगे की यात्रा तभी करें जब सभी तरह की व्यवस्था हो जाएं.’

यह भी पढ़ें: ये है गुजरात का इकलौता हिल स्टेशन, गर्मियों में घूमने की बेस्ट जगह

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने बद्रीनाथ में रोजाना 15000, केदारनाथ में 12000, गंगोत्री में 7000 और यमुनोत्री में 4000 श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति दी है, लेकिन देखा ये गया कि लोग अधिक मात्रा में यहां पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से कई लोगों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: भगवान बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, एक दिन में 15 हजार भक्त कर सकेंगे दर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें बाबा केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट पहले ही खुल गए थे. 6 मई 2022 को बाबा केदारनाथ के जबकि 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. इस बार चार धाम यात्रा में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है क्योंकि आने वाले कई दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन पहले से ही फुल चल रही है.

जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आप चार धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पोर्टल https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सभी लोगों के ठहरने की व्यवस्था, खानपान और पार्किंग की पूरी व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं को आगमन से पहले राज्य के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम पर भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रोज पहुंच रहे 25000 श्रद्धालु

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved