इन दिनों गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लोग ठंडी जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इन दिनों हिल स्टेशन जाने से बेहतर कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता है. लेकिन आम हिल स्टेशन पर तो अधिकतर लोग जाते ही हैं और भीड़ भी मिलती है. तो चलिए आज हम आपको एक अनोखे हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं. सापुतारा पश्चिमी घाटों में गुजरात के डांग जिले में एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये जगह अपने हरे-भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों के लिए जानी जाती है. सापुतारा गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

बेहद खूबसूरत है हिल स्टेशन

ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 875 मीटर ऊंची है, जिसे इको-प्रेमियों, वन्यजीव उत्साही और एडवेंचर लवर्स के लिए स्वर्ग के समान है. हटगढ़ किला सापुतारा से लगभग 5 किमी की दूरी पर, गुजरात और महाराष्ट्र के किनारे पर स्थित है. लगभग 3,600 फीट की ऊंचाई की वजह से, किले तक पहुंचने का तरीका आसान ट्रैकिंग मार्ग है और यह सपुतारा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

यह भी पढ़ें: कम बजट में करें खूबसूरत अंडमान-निकोबार की सैर, IRCTC लाया धांसू टूर पैकेज

सापुतारा झील है अनोखी

हरी-भरी हरियाली से भरी यह मानव निर्मित झील अपनी बोटिंग एक्टिविटी के लिए भी लोकप्रिय है. यह क्षेत्र बच्चों के लिए पार्कों और खेल के मैदानों से घिरा हुआ है. झील के पास स्थित कई बोटिंग क्लब आपको पैडल और सेलबोट के साथ रौबोट (RowBoats) प्रदान करते हैं. झील के किनारे कई सारे फूड जोन, चाय के स्टॉल और पर्यटकों के लिए खरीदारी वाली जगहें उपलब्ध हैं. यहां आप अपनी ट्रिप का पूरा मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली के सबसे पुराने रेस्टोरेंट्स, एक तो 1913 से है राजधानी की शान

आर्टिस्ट विलेज

यह जगह बेहद सुंदर है, जो संस्कृति को दर्शाती है. गांव मूल निवासी जनजातियों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को प्रदर्शित करता है जिसमें वार्ली पेंटिंग, मिट्टी के बर्तनों का शिल्प, बांस शिल्प जैसी काफी चीजें शामिल हैं. यह सबसे अधिक मांग वाले सापुतारा पर्यटन स्थलों में से एक है, जिसे आमतौर पर स्कूल के बच्चों द्वारा देखा जाता है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के ये चमत्कार नहीं जानते होंगे आप, जानें मंदिर की कहानी