Home > कांग्रेस ने किया ट्विटर अकाउंट लॉक होने का दावा, कहा- पार्टी से संबंधित 5000 खातों पर हुई कार्रवाई
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस ने किया ट्विटर अकाउंट लॉक होने का दावा, कहा- पार्टी से संबंधित 5000 खातों पर हुई कार्रवाई

  • कांग्रेस ने पार्टी का ट्विटर अकाउंट लॉक होने का दावा किया है. 
  • इससे पहले राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट भी अस्थायी तौर पर बंद होने की खबर आई थी. 
  • रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई का आरोप.

Written by:Akashdeep
Published: August 12, 2021 06:37:40 New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के साथ-साथ बड़ी संख्या में उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले खबर थी कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अकाउंट को ट्विटर ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. इसके बाद बुधवार रात को खबर आई कि कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला सहित पांच वरिष्ठ नेताओं के हैंडल के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी.

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और उसके शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं के लगभग 5,000 खातों को ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया है.  उन्होंने आरोप लगाया कि ट्विटर सरकार के दबाव में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ काम कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: संसद भवन से विजय चौक तक विपक्ष का मार्च, राहुल बोले- पीएम हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं

रोहन गुप्ता ने कहा, “ट्विटर स्पष्ट रूप से सरकार के दबाव में काम कर रहा है, क्योंकि इसने कुछ दिनों तक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के ट्विटर अकाउंट द्वारा साझा की गई तस्वीरों को नहीं हटाया था .”

पार्टी ने कहा कि एआईसीसी महासचिव और पूर्व मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिए गए हैं.

कांग्रेस के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के इंचार्ज प्रणव झा ने ट्वीट कर तंज किया, “लॉर्ड नरेंद्र मोदी, जैक और ट्विटर ने रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, सुष्मिता देव का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है. कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया है. सभी के साथ अन्याय के लिए लड़ाई जारी रखने वादा किया है.”

कांग्रेस ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में गांधी के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की नौ वर्षीय पीड़िता के परिवार के साथ तस्वीरें ट्वीट की थीं. 

यह भी पढ़ेंः सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय ने जब गाया ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाना, वीडियो वायरल

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को एक नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के खाते के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जोकि लॉ ऑफ लैंड के अनुसार अनिवार्य है. 

यह भी पढ़ें: OBC विधेयक पर बोले असदुद्दीन ओवैसी-मुसलमानों को आरक्षण नहीं, मुंह में खजूर मिलेगा

यह भी पढ़ेंः सांसदों के टेबल पर चढ़कर हंगामा करने पर भावुक हुए वेंकैया नायडू, बोले- रातभर सो नहीं सका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved