Home > भारत को मिली इस्लामिक देशों से आजादी की बधाई, ईरान ने इस अंदाज में किया विश
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत को मिली इस्लामिक देशों से आजादी की बधाई, ईरान ने इस अंदाज में किया विश

आज भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में खुशी का माहौल है और अब इसमें दुनिया के कई देश पीछे नहीं हैं. इस्लामिक देशों ने भी भारत को आजादी की वर्षगांठ की बधाई दी और भेजे ये संदेश.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 15, 2022 10:57:23 New Delhi, Delhi, India

भारत आज अपना 75वां
स्वतंत्रता दिवस  (Independence Day) मना रहा है. ऐसे में पूरी दुनिया से भारत को बधाई के सन्देश आ
रहें हैं. कई इस्लामिक देशों ने भी भारत को 15 अगस्त के मौके पर बधाई संदेश जारी
किए हैं. सऊदी अरब के किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत को
स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए राजनयिक केबल भेजे हैं.

यह भी पढ़ें: Independence Day पर दिखा भारत का दम, अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया ने दी बधाई

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन
अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने बधाई संदेश दिया और भारत के राष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य
की कामना की. वहीं उप प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल
अजीज ने भी भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है
और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर खास रही PM Modi की पोशाक, नेहरू जैकेट और पगड़ी पहनी

बात करें UAE की तो
वहां के डिप्टी प्रधानमंत्री  मकतूम बिन
मोहम्मद की ओर से भारत को बधाई संदेश भेजा गया है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते
हुए लिखा, आज, भारत गणराज्य स्वतंत्रता, विकास और उपलब्धियों के 75 वर्ष मना
रहा है. भारत और संयुक्त अरब अमीरात के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंध सैकड़ों वर्ष
पुराने हैं. हम भारत की सरकार और लोगों को बधाई देते हैं और उनकी निरंतर समृद्धि
की कामना करते हैं.

यह भी पढ़ें:  लाल किले से पहली बार दागी गईं स्वदेशी तोप ATAGS, जानें इसके बारे में एक-एक बात

मालदीव में मजलिस के अध्यक्ष मोहम्मद
नशीद ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट
भी किया और लिखा, 75 साल पहले,
आधी रात के समय, जब दुनिया
सो रही थी, भारत जीवन और स्वतंत्रता के लिए जाग गया था. तब से यह एक
सैन्य और आर्थिक विश्व शक्ति बन गई है, जिसने अपने लाखों लोगों को गरीबी से उबारा
है. भारत के लोगों और पीएम को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. @PMOIndia

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ इस तरह मनाया स्वतंत्रता दिवस, देखें VIDEO

ईरान ने भी भारत को बधाई दी लेकिन
बधाई देने का तरीका अलग था. भारत में ईरान दूतावास ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर
किया जिसमें एक लड़की भारत के राष्ट्रगान की धुन बजाती नजर आ रही है. ईरान दूतावास
ने ट्विटर पर लिखा, भारत के महान राष्ट्र के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं
वर्षगांठ और उपनिवेशवाद से मुक्ति पर बधाई. लोकतंत्र की भावना भारत के सभी लोगों
को अधिक से अधिक प्रगति, समृद्धि और खुशी की ओर ले जाए.

#स्वतंत्रता दिवस

#AzaadiKaAmritMahotsav

यह भी पढ़ें: VIDEO: सियाचिन ग्लेशियर पर Indian Army ने गाया राष्ट्रगान, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो!

कतर के विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट
कर भारत को बधाई दी.

 यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर राजनाथ सिंह समेत इन नेताओं ने फहराया झंडा, देखें तस्वीरें

वही बहरीन ने भी ट्विटर पर भारत के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved