Home > ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर CM योगी का दावा- BJP ने 825 में से 635+ सीटें जीतीं
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Lucknow, Uttar Pradesh, India

ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर CM योगी का दावा- BJP ने 825 में से 635+ सीटें जीतीं

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि 85 फ़ीसद से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन प्राप्त हुआ है.

Written by:Akashdeep
Published: July 10, 2021 02:51:34 Lucknow, Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के मतदान हो चुके हैं और लगभग सभी सीटों के परिणाम भी आ चुके हैं. परिणामों को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी को 85 प्रतिशत से अधिक सीटों पर जीत मिली है. बता दें कि 10 जुलाई को 11 बजे से शाम 3 बजे तक 825 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ और इसके बाद मतगणना हुई.  

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “BJP को जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत में 85 प्रतिशत से अधिक सीटों पर समर्थन प्राप्त हुआ. ये केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का परिणाम है.”

ये भी पढ़ें: ‘कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें’, कल्याण सिंह के ट्वीट से मिला उनका हेल्थ अपडेट

सीएम योगी ने कहा, “अब तक जो परिणाम सामने आए हैं और जो रुझान हैं, उसमें बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से ज्यादा सीटों पर विजयी बन रही है. पूरे नतीजे आने पर ये संख्या और बढ़ेगी.”

सीएम योगी ने कहा, “क्षेत्र पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. चार चरणों में 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को चुनाव सम्पन्न हुए थे. इसमें ग्राम पंचायत की 58,176 सीटों, क्षेत्र पंचायत की 75,852 सीटों पर, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,32,485 सीटों पर, क्षेत्र पंचायत प्रमुख के 825 सीटों पर शनिवार को चुनाव हुए हैं. ज़िला पंचायत के 3,050 सीटों पर चुनाव हुए थे. 75 ज़िला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव बीते हफ़्ते हुए हैं. कुल 8,70,477 में से 8,70,463 चुनाव सम्पन्न हुए हैं.”

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 75 जिला पंचायत अध्यक्ष में से बीजेपी ने 73 पर अपने प्रत्याशी खड़े किये थे, इनमें से 66 पर जीत मिली. वहीं, एक सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) ने जीत दर्ज की.  

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बताया कि बीजेपी ने 825 क्षेत्र पंचायत के चुनाव में अपने 735 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जिनमें से 635 सीटों पर बीजेपी ने अपने  सहयोगियों के साथ जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें: क्या है Zika Virus? केरल में 14 मामले सामने आए, बन सकता है अगली महामारी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved