Home > सीएम केजरीवाल ने किया Delhi unlock का ऐलान, जानें 14 जून से क्या-क्या खुल जाएगा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

सीएम केजरीवाल ने किया Delhi unlock का ऐलान, जानें 14 जून से क्या-क्या खुल जाएगा

दिल्ली में सोमवार से हर दिन मॉल्स और बाजार खुल सकेंगे, लेकिन इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा. रेस्टोरेंट को भी 50 प्रतिशत सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है.

Written by:Akashdeep
Published: June 13, 2021 06:54:18 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि राज्य में सोमवार यानि 14 जून से सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति होगी.   

क्या-क्या बंद रहेगा 

सीएम केजरीवाल ने बताया कि स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: देश में पिछले 71 दिन में कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए

क्या-क्या खुला रहेगा

अरविंद केजरीवाल ने बताया, “साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जा रही है लेकिन एक दिन में एक ज़ोन में एक ही साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जाएगी. शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं. धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.” 

बता दें कि दिल्ली के बाजारों और मॉल के लिए ऑड-इवन व्यवस्था को हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर भुवन बाम से कोरोना ने छीना माता-पिता का साया, लिखा इमोशनल पोस्ट

इसके साथ ही निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे. वहीं बाज़ार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं, रेस्टोरेंट 50% बैठने की क्षमता पर काम करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः अफवाहों पर न जाएं, कोरोना टीका लगवाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved