Home > बुद्धदेब भट्टाचार्य ने पद्म भूषण पुरस्कार लेने से किया इंकार, बोले- मुझे पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं पता
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

बुद्धदेब भट्टाचार्य ने पद्म भूषण पुरस्कार लेने से किया इंकार, बोले- मुझे पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं पता

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण को लेने से इनकार कर दिया है।उन्होंने कहा हैं कि अगर मुझे पद्म भूषण सम्मान दिया जा रहा है, तो मैं इसे अस्वीकार कर रहा हूं.

Written by:Kaushik
Published: January 25, 2022 05:24:10

सरकार की तरफ मंगलवार शाम को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया. सरकार की तरफ से वर्ष 2021 के लिए ​चार हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. पद्म भूषण की लिस्ट में शामिल पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण को लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा हैं कि अगर मुझे पद्म भूषण सम्मान दिया जा रहा है, तो मैं इसे अस्वीकार कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें: CDS रावत, कल्याण सिंह समेत 4 हस्तियों को मिलेग पद्म विभूषण, देखें पद्म पुरस्कार की पूरी लिस्ट

ANI से मिली जानकारी के अनुसार, बुद्धदेव भट्टाचार्य द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार से इनकार करने पर, सरकारी सूत्रों का कहना है, “परिवार को सुबह एक वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी ने उन्हें सम्मान देने के सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया था। उनकी पत्नी ने अधिकारी से बात की थी.”

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जनरल सेक्रेटरी और पार्टी के संसदीय समूह के नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि बुद्धदेव भट्टाचार्य का कहना है कि इस बारे में उन्हें बताया ही नहीं गया था. जानकरी के लिए बता दें कि उन्हें सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया था. 

बुद्धदेव भट्टाचार्य के फैसले पर कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘उन्होंने सही किया. वह गुलाम नहीं आज़ाद बनना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2022 : घर बैठे देख सकेंगे आप गणतंत्र दिवस परेड की LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि केन्द्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों के नामों का लिस्ट जारी की है. सरकार की तरफ से वर्ष 2021 के लिए ​चार हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. पद्म भूषण सम्मान 17 और पद्मश्री पुरस्कार 107 लोगों को दिया गया है.सीडीएस बिपिन रावत और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार मिलेगा. जनरल बिपिन रावत की पिछले साल दिसंबर महीने में एक हवाई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. वे उस वक्त देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद पर थे.

यह भी पढ़ें: गुमगुने पानी में हल्दी नींबू मिलाकर पीने से बढ़ती है Immunity, ये हैं 7 चमत्कारी फायदे

पूर्व सीएम कल्याण सिंह को ये पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा. इसके अलावा कला की श्रेणी में प्रभा आत्रे का भी नाम है. चौथा नाम राधे श्याम खेमका का नाम है. उन्हें शिक्षा के लिए पद्म विभूषण सम्मान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Republic Day की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का देश के नाम संबोधन, जनरल बिपिन रावत को याद कर हुए दुखी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved