Home > BJP नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से गोवा में निधन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Goa, India

BJP नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से गोवा में निधन

  • बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन.
  • अपने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ गोवा गई थीं सोनाली फोगाट.
  • 2019 में विधानसभा चुनाव में आदमपुर से बीजेपी की उम्मीदवार थी. 

Written by:Muskan
Published: August 23, 2022 05:16:35 Goa, India

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का आज 23 अगस्त 2022 को गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह अपने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ गोवा गई थीं. बीजेपी ने हरियाणा स्थित हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने 2019 का यह चुनाव कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bisnoi) के खिलाफ लड़ा था. कुलदीप बिश्नोई पिछले सप्ताह ही उनके आवास पर उनसे मिलने भी गए थे.

बीजेपी की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था. सोनाली के पति संजय फोगाट का भी साल 2016 में निधन हो गया था. राजनीति में आने से पहले वे एक अभिनेत्री थीं और बिगबॉस 14 से चर्चा में आईं थी. 

यह भी पढ़े: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद पर की विवादित टिप्पणी

21 सितंबर 1979 को हिसार के एक छोटे से गांव में जन्मी सोनाली ने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में बतौर एंकर की. एंकरिंग के दौरान वो बीजेपी की नेशनल वर्किंग कमेटी से जुड़ी. इसके बाद उन्हें कई रोल ऑफर हुए और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

यह भी पढ़े: JNU की VC शांतिश्री का बयान चर्चा में, कहा- कोई भगवान ब्राह्मण नहीं, शिव SC या ST हो सकते हैं

उन्होंने रवि किशन, जिम्मी शेरगिल जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. इसके दो साल बाद 2008 में सोनाली बीजेपी में शामिल हो गई थीं. सोनाली एक टिक टॉक स्टार के रूप में भी जानी जाती हैं. इसके बाद सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 में वाइल्‍ड कार्ड कंटेस्‍टेंट के तौर पर आईं थी. इस शो से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी और इसके बाद वे लगातार सुर्खियों में बनी रहीं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved