Home > Bihar में खुला अल्पसंख्यकों के लिए खुला पिटारा, मिलेंगे 10 लाख रुपये
opoyicentral
Opoyi Central

8 months ago .Bihar

Bihar में खुला अल्पसंख्यकों के लिए खुला पिटारा, मिलेंगे 10 लाख रुपये

बिहार में अल्पसंख्यक युवाओं के लिए नई योजना का ऐलान (फोटोः Twitter)

बिहार में अल्पसंख्यक युवाओं के लिए नई योजना को मंजूरी सरकार ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक अद्यमी योजना को मंजूरी दी है अल्पसंख्यक युवाओं को 10 लाख रुपये देने की तैयारी

Written by:Sandip
Published: September 26, 2023 01:45:00 Bihar

Bihar: बिहार की नीतीश सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए पिटारा खोल दिया है. नीतीश सरकार ने अल्पसंख्यक युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक अद्यमी योजना’ को मंजूरी दे दी है. 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में Bihar के अल्पसंख्यक युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक अद्यमी योजना’ को हरी झंडी दिखाने का फैसला किया. इसका प्रस्ताव राज्य उद्योग विभाग ने कैबिनेट के सामने ये प्रस्ताव रखा था. इस योजना के तहत बेरोजगार अल्पसंख्यक महिला या पुरुष को नया उद्योग लगाने के लिए 10 लाख का रुपये की रकम मिलेगी.

योजना के बारे में बात करते हुए सरकार की ओर से कहा गया कि, राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और बेरोजगार अल्पसंख्यक महिलाओं या पुरुषों में रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना शुरू करने का फैसला किया है. बेरोजगार युवाओं के लिए बनी ये MAUY स्कीम मौजूदा मुख्यमंत्री SC-ST-EBC योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लगभग समान पैटर्न पर लागू की जाएगी.

य़ह भी पढ़ेंः Post Office की 5 योजनाएं जो महिलाओं के भविष्य को बना सकता है मजबूत

Bihar के अल्पसंख्यकों के लिए क्या है ये योजना

इस योजना के तहत बिहार सरकार एक बेरोजगार अल्पसंख्यक महिला या पुरुष को नया उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये की राशि देगी. 10 लाख रुपये में से 5 लाख रुपये सब्सिडी होगी जबकि 5 लाख रुपये लोन के तौर पर होंगे. इसे धीरे-धीरे कर किस्तों में लौटाना होगा.

यह भी पढ़ेंः जानबूझ कर Loan की रकम नहीं चुकाई तो जान लीजिए RBI का नया सर्कूलर, होगी कार्रवाई

इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में बिहार के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में से एक इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मेडिकल टेस्ट और इलाज मुफ्त करने का भी फैसला लिया गया है. अब से अस्पताल में मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन और बेड फीस को छोड़कर बाकी सब फ्री रहेगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved