Home > PM मोदी से मिले भगवंत मान, पंजाब संभालने के लिए मांगा 50 हजार करोड़
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

PM मोदी से मिले भगवंत मान, पंजाब संभालने के लिए मांगा 50 हजार करोड़

  • CM भगवंत मान ने की पीएम मोदी से मुलाकात.
  • पंजाब के विकास के लिए केंद्र से मांगी मदद.
  • पीएम मोदी के सामने राज्य के कई अहम मुद्दों को उठाया.

Written by:Kaushik
Published: March 24, 2022 10:45:55 New Delhi, Delhi, India

पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद भगवंत मान ने गुरुवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से मुकालात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के सामने राज्य के कई अहम मुद्दों को उठाया और पंजाब के विकास के लिए केंद्र से मदद मांगी. वहीं पीएम मोदी ने सीएम मान को हर संभव मदद का भरोसा दिया.भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद कहा कि पीएम के साथ मुलाकात अच्छी रही. प्रधानमंत्री ने मुझे मुख्यमंत्री बनने की, चुनाव जीतने की बधाई दी, अच्छी सेहत की कामना की.

यह भी पढ़ें: Punjab Cabinet: नए ‘टेस्ट’ की शुरुआत, देखें ‘कैप्टन’ भगवंत मान की ‘प्लेइंग XI’

उन्होने आगे कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि पंजाब देश की आजादी के दौरान भी और अब देश की आजादी कायम रखने में भी अपना सीना तान कर खड़ा रहता है.

यह भी पढ़ें: करहल से MLA बने रहेंगे अखिलेश यादव, आजमगढ़ से सांसदी छोड़ी

उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र के समर्थन की जरूरत है. पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल है. हमने राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए 2 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में BJP को लगा तगड़ा झटका, तीन दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बात करके पंजाब की मांग पर सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पीएम मोदी जी ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी. मैंने भी यही कहा कि मैं पंजाब का विकास करूंगा तो का फायदा होगा.

यह भी पढ़ें:  पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के सीएम, मोदी-योगी शपथ ग्रहण में रहे मौजूद 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 16 मार्च को ट्विटर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मान को पंजाब का सीएम बनने पर बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भगवंत मान को बधाई.

बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 92 पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसने 18 सीटें जीती हैं. शिरोमणि अकाली दल ने तीन, भारतीय जनता पार्टी ने दो, बहुजन समाज पार्टी ने एक और इंडिपेंडेंट प्रत्याशी ने एक सीट जीती है.   

यह भी पढ़ें: सोनिया से लेकर कंगना तक कई दिग्गजों को योगी के शपथ ग्रहण के लिए भेजा गया न्योता

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved