Home > पंजाब में झाड़ू ने कर दी सफाई तो अन्य चार राज्यों में खिला कमल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पंजाब में झाड़ू ने कर दी सफाई तो अन्य चार राज्यों में खिला कमल

10 मार्च को हुई मतगणना के बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाने के लिए तैयार और आश्वस्त दिख रही है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 117 में से 92 सीट जीतकर कमाल कर दिया है.

Written by:Stuti
Published: March 10, 2022 03:00:22 New Delhi, Delhi, India

अगर पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल हैं, तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2024 में होने वाले फाइनल के लिए अच्छी फॉर्म में दिख रही है. 10 मार्च को हुई मतगणना के बाद बीजेपी उत्तर प्रदेशउत्तराखंडमणिपुर और गोवा में सरकार बनाने के लिए तैयार और आश्वस्त दिख रही है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 117 में से 92 सीट जीतकर कमाल कर दिया है.

Live Update देखें:

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत शीर्ष सुर्खियों में है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने इतिहास रच दिया है. वह दिल्ली के बाद अपनी दूसरी सरकार बनाने में सफल हुए हैं. यह उनकी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के बराबर लाकर खड़ा करता है, जिसके खाते में पंजाब हार के बाद अपने दम पर सिर्फ दो राज्यों- राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार है. वैसे कांग्रेस तमिलनाडु, झारखण्ड और महाराष्ट्र में गठबंधन के साथ सरकार में है. तीनों जगह वह जूनियर पार्टनर है. 

यह भी पढ़ें: Goa assembly election results 2022: बीजेपी बहुमत से सिर्फ 3 सीट दूर, लाइव अपडेट देखें

अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री के लिए

आप नेताओं ने कहा कि अगर 2024 के संसदीय चुनावों के लिए विपक्षी दल एक साथ आते हैं, तो अरविंद केजरीवाल उसका नेतृत्व करने के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे. आप अकाली दल और कांग्रेस के अलावा पंजाब पर शासन करने वाली पहली पार्टी होगी. AAP ने पंजाब की 117 सीटों में से भारी भरकम 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही AAP के प्रत्याशियों ने कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों और मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को भी अपनी-अपनी सीट से मात दी. 

यह भी पढ़ें: Manipur Election Result 2022: शुरुआती राउंड्स में बहुमत के करीब BJP, कांग्रेस काफी पीछे

उत्तराखंड: उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तरह ही बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाते हुए दिख रही है. यहां, बीजेपी को 70 में से 47 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस के खाते में 19 सीटें आई हैं. बहुजन समाज पार्टी ने दो और इंडिपेंडेंट प्रत्याशियों ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने भले ही जीत दर्ज की हो, लेकिन उनके सीएम पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Elections 2022: यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में BJP आगे, पंजाब में AAP ने पार किया जादुई आंकड़ा

उत्तर प्रदेश: 

उत्तर प्रदेश में BJP ने अपने सहयोगियों निषाद पार्टी और अपना दल के साथ मिलकर 403 में से 273 सीटों पर जीत दर्ज की. जोकि बहुमत के 201 के आंकड़े से कहीं अधिक है. समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगियों राष्ट्रिय लोक दल (RLD) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर कुल 125 सीटें जीतीं. बहुजन समाज पार्टी ने एक और कांग्रेस ने दो सीट पर जीत दर्ज की.   

मणिपुर: मणिपुर की बात करें तो यहां भी बीजेपी ने सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी ने अपने दम पर 32 सीटों पर जीत दर्ज की है. नेशनल पीपल्स फ्रंट ने 7, जनता दल (United) ने छह, कांग्रेस ने 5, नागा पीपल्स फ्रंट ने 5, इंडिपेंडेंट प्रत्याशियों ने तीन और कुकी पीपल्स अलायन्स ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मालविका सूद सच्चर?

गोवा: 

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के सभी नतीजे आ गए हैं और बीजेपी ने यहां सबसे ज्यादा 40 में से 20 सीटें जीत ली हैं. हालांकि, वह बहुमत से एक सीट पीछे रह गई. यहां कांग्रेस ने 11, इंडिपेंडेंट ने तीन, महाराष्ट्र गोमांतक ने दो, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने एक और रिवॉल्यूशनरी गोअन पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं लगी. बीजेपी इंडिपेंडेंट विधायकों को साथ लाकर सरकार बना सकती है.   

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved