Home > अमित मालवीय ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, CM केजरीवाल के लिए कही ये बात
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

अमित मालवीय ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, CM केजरीवाल के लिए कही ये बात

  • अमित मालवीय ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के पैसे विज्ञापनों में मुख्यमंत्री जी ने लगा दिए हैं.
  • दिल्ली में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान हुआ.

Written by:Sneha
Published: April 25, 2021 07:10:04 New Delhi, Delhi, India

देश में हर ओर कोरोना वायरस को लेकर त्राहि-त्राहि मची है और हर दिन नए केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इन दिनों ऑक्सीजन की सप्लाई देशभर में की जा रही है लेकिन दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन की कमी के बारे में अक्सर बात करते सुना जाता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से ऑक्सीजन मुहैया कराने का निवेदन भी किया था. अब बीजेपी के आईटी डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज अमित मालवीय ने बताया कि दिल्ली की इस हालत के जिम्मेदार खुद सीएम हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ाया गया 7 दिन का लॉकडाउन, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में ऑक्सीजन प्लांट को लगाने का काम अरविंद केजरीवाल का था. दिल्ली में 2020 के दौरान कोरोना से बने हालातों को देखते हुए 8 ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने के लिए केंद्र सरकार ने फंड दिया था. इसका इस्तेमाल उन्होंने विज्ञापनों में कर दिया. अब जब वहां ऑक्सीजन का आंवंटन किया गया तो दिल्ली सरकार ने इसका फायदा नहीं उठाया, लोगों की मौतों के जिम्मेदार वे खुद हैं.’

अमित मलावीय ने एक और ट्वीट किया जिसमें एक पत्र भी शेयर किया. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘7 अप्रैल, 2020 के एक पत्र में भारत सरकार ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखा कि वे औद्योगिक ऑक्सीजन के निर्माताओं को अनुमति दें, जिससे वे कोविड की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकें. केजरीवाल ने किया क्या है? हमेशा की तरह कुछ भी नहीं. बस ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन देने के सिवाय’

यह भी पढ़ें- ‘Mann Ki Baat’ में पीएम मोदी ने सही जगह से जानकारी लेने को कहा, जानें 8 मुख्य बातें

बता दें, दिल्ली में शनिवार को दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए और देश की राजधानी में रिकॉर्ड 357 लोगों की जान गईं. इस वजह से दिल्ली सरकार ने 27 अप्रैल से 3 मई की सुबह 5 बजे तक का लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कोविड की जांच, टीका और इलाज फ्री में कराने की मांग

यह भी पढ़ें- कोरोना की लहर: 24 घंटों में आए 3 लाख 50 हजार के करीब नए मामले, 2767 लोगों की हुई मौत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved